चट्टान दरकने से बाइक सवार की मौत, देर सांय तक थमी रही वाहनों की आवजाही
1 min read08/02/2023 9:33 pm
दस्तक पहाड न्यूज। कर्णप्रयाग
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग के पास पंचपुलिया में अचाकन चट्टान दरक गई, जिसके नीचे एक बाइक सवार की चट्टान के नीचे दबने से मौकै पर ही मृत्यु हो गयी। पुलिस व एसडीआऱएफ के जवानों द्वारा तत्काल उक्त व्यक्ति के शव को बाहर निकालकर पंचनामा की कार्यवाही की गई। हादसे के चलते यहां आवाजाही रोक दी गई थी, जिसे देर सांय आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। बुधवार को ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर हुए हादसे से यात्री भयभीत हैं। चट्टान दरकने से यहां काम कर रही एक क्रंप्रेशर मशीन भी चट्टान के नीचे दब गई है। इन दिनों पंचपुलिया में बदरीनाथ पर हाईवे चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
चट्टान दरकने से बाइक सवार की मौत, देर सांय तक थमी रही वाहनों की आवजाही
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129