बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ अगस्त्यमुनि में जोरदार प्रदर्शन, उत्तराखंड सरकार का फूंका पुतला
1 min read
10/02/20231:32 pm
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड़ न्यूज – पेपर लीक घाटालों पर सीबीआई जांच, नकल विरोधी कानून लागू करने की मांग के साथ देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के खिलाफ आज संपूर्ण पहाड़ में युवाओं ने सड़कों पर निकालकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राज्यभर के तमाम छात्र संगठनों और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का भी समर्थन है।
शुक्रवार सुबह मंदाकिनी घाटी के युवाओं ने भी बड़ी संख्या में अगस्त्यमुनि में उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया। युवाओं ने पुरानादेवल से अगस्त्यमुनि बाजार तक रैली निकालकर सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अगस्त्यमुनि बाजार तक जबर्दस्त प्रदर्शन किया। युवाओं की मांग थी कि लाठीचार्ज मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए और पेपर लीक की सीबीआई जांच कराई जाए। प्रदर्शनकारी युवा अंकित रावत, लक्ष्मण लेगी, अनूप चंद, राहुल रावत, आयुष रौतेला, जंगबीर, विवेक रावत, रक्षा रावत, मोनिका, प्रतिभा, अंकिता, जगवीर, नवीन बिष्ट, नवीन चमोला, आयुष, शुभम, रूपेश, अनूप, अंकित, नन्दिता, नवनीत, सर्वेश, अजय त्रिपाठी, रितिक सिंह, सागर, शिवानी समेत बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने पेपर लीक में सीबीआई जांच, नकल विरोधी कानून लागू करने के साथ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार की शीघ्र रिहाई की मांग की है। उन्होंने सरकार अगर हमारी माँगे नहीं मानती है तो विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेंगे।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी, कुंवर लाल आर्य, ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस अगस्त्यमुनि हरीश गुंसाई समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकत्ता शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने युवाओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह लड़ाई नैतिक रूप से युवा बेरोजगारों की है, युवाओं के हर संघर्ष में हम आपके साथ है। डबल इंजन की सरकार द्वारा अपने जिस छप्पन इंच के सीने को बेरोजगारों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर दिखाया गया है, किसी के सिर फूटे है, कोई बेहोश हुआ है, यह उत्तराखण्ड पुलिस का वहशीपन दिखाता है। जिसकी हम सभी कड़ी निंदा करते है। यह प्रदर्शन किसी दल या संगठन का नहीं है, हर किसी के लड़के को कल रोजगार चाहिए, बिना रोजगार, बिना संसाधनों के हम कैसे जीवन यापन करेंगे। इसलिए हम सभी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई में बेरोजगार युवाओं के साथ है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ अगस्त्यमुनि में जोरदार प्रदर्शन, उत्तराखंड सरकार का फूंका पुतला
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड़ न्यूज - पेपर लीक घाटालों पर सीबीआई जांच, नकल विरोधी कानून लागू करने की मांग के साथ देहरादून में बेरोजगार युवाओं पर हुए बर्बरतापूर्ण
लाठीचार्ज के खिलाफ आज संपूर्ण पहाड़ में युवाओं ने सड़कों पर निकालकर सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राज्यभर के तमाम छात्र
संगठनों और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का भी समर्थन है।
शुक्रवार सुबह मंदाकिनी घाटी के युवाओं ने भी बड़ी संख्या में अगस्त्यमुनि में उत्तराखण्ड सरकार का पुतला दहन कर विरोध जताया। युवाओं ने पुरानादेवल से
अगस्त्यमुनि बाजार तक रैली निकालकर सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अगस्त्यमुनि बाजार तक जबर्दस्त प्रदर्शन किया। युवाओं की मांग थी कि
लाठीचार्ज मामले में दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाई की जाए और पेपर लीक की सीबीआई जांच कराई जाए। प्रदर्शनकारी युवा अंकित रावत, लक्ष्मण लेगी,
अनूप चंद, राहुल रावत, आयुष रौतेला, जंगबीर, विवेक रावत, रक्षा रावत, मोनिका, प्रतिभा, अंकिता, जगवीर, नवीन बिष्ट, नवीन चमोला, आयुष, शुभम, रूपेश, अनूप, अंकित,
नन्दिता, नवनीत, सर्वेश, अजय त्रिपाठी, रितिक सिंह, सागर, शिवानी समेत बड़ी संख्या में पहुंचे युवाओं ने पेपर लीक में सीबीआई जांच, नकल विरोधी कानून लागू करने के
साथ बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार की शीघ्र रिहाई की मांग की है। उन्होंने सरकार अगर हमारी माँगे नहीं मानती है तो विरोध प्रदर्शन आगे भी जारी रहेंगे।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप कण्डारी, कुंवर लाल आर्य, ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस अगस्त्यमुनि हरीश गुंसाई
समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकत्ता शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण ने युवाओं पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज
की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि यह लड़ाई नैतिक रूप से युवा बेरोजगारों की है, युवाओं के हर संघर्ष में हम आपके साथ है। डबल इंजन की सरकार द्वारा अपने जिस छप्पन
इंच के सीने को बेरोजगारों पर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज कर दिखाया गया है, किसी के सिर फूटे है, कोई बेहोश हुआ है, यह उत्तराखण्ड पुलिस का वहशीपन दिखाता है।
जिसकी हम सभी कड़ी निंदा करते है। यह प्रदर्शन किसी दल या संगठन का नहीं है, हर किसी के लड़के को कल रोजगार चाहिए, बिना रोजगार, बिना संसाधनों के हम कैसे जीवन यापन
करेंगे। इसलिए हम सभी एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लड़ाई में बेरोजगार युवाओं के साथ है।