दस्तक पहाड न्यूज। अगस्त्यमुनि। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज विभिन्न शिव मन्दिरों में भोले को प्रसन्न करने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने जल, बेलपत्र तथा पुष्पों से शिव की पूजा अर्चना कर अपने परिवार के कल्याण की कामना की। क्षेत्र के प्रसिद्ध गंगतल महादेव, सिल्ला सांणश्वर महादेव, चन्द्रापुरी शिवालय, हाट के प्राचीन शिवालय आदि मन्दिरों में प्रातः से ही शिव का अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भारी भीड़ लगी रही। अगस्त्यमुनि स्थित अगस्त्य मन्दिर में आज प्रातः से ही शिव

Featured Image

भक्तों का रैला लगा रहा। भक्तों ने बेलपत्र, घी, तेल, दही तथा चन्दन आदि का लेप लगाकर, पुष्प चढ़ाकर शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इस अवसर पर श्री अगस्त्य रामलीला कमेटी द्वारा मन्दिर को फूलों से बहुत सुन्दर ढ़ग से सजाया गया था। जिसे देख शिवभक्त काफी प्रसन्न नजर आ रहे थे। रामलीला कमेटी द्वारा आज रात्रि जागरण का भी कार्यक्रम मन्दिर में रखा गया है। जिसमें जागर गायिका हेमा नेगी करासी, दर्शन फरस्वाण एवं महादेव राहुल बिष्ट द्वारा शिव भजनों एवं जागर की प्रस्तुतियां दी जायेगी। अगस्त्य मन्दिर में पुजारी पं0 योगेश बेंजवाल, भूपेन्द्र बेंजवाल तथा मदनमोहन बेंजवाल ने बताया कि शिव हिन्दू धर्म के प्रमुख देवताओं में से एक हैं। शिव सबका मंगल करने वाले भगवान हैं। अपने इसी कल्याणकारी स्वरूप के कारण ही उन्हें महादेव एवं बाबा कहा जाता है। और इसी लिए वे देवों के देव हैं। क्षेत्र की सुख, समृद्धि एवं शान्ति के लिए शिव की उपासना की जाती है।