दस्तक पहाड न्यूज।  अगस्त्यमुनि केदारनाथ यात्रा कुछ माह बाद शुरू होने वाली है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद यात्रा व्यवस्थाओं की मानीटरिंग कर रहे है। खासकर स्वास्थ्य, सड़क सुविधाओं के प्रति लापरवाही न बरतने के सख्त आदेश है, वही यात्रा मार्ग के प्रमुख नगर क्षेत्र अगस्त्यमुनि के एकमात्र राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे मशीन पिछले ढेड माह से खराब चल रही है। नगर मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर गांव से स्वास्थ्य केंद्र पहुँची आरती देवी घास काटते वक्त पहाड़ी से फिसल

Featured Image

गयी, जिससे उसके हाथ, पाँव में गहरी चोट लगी है, घर वाले जब आरती को लेकर अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे तो एक्सरे मशीन खराब होने फ्रेक्चर स्केनिंग नहीं हो पाई, मजबूरी में उन्हें जिला मुख्यालय का रूख देखना पड़ा। वही 14 वर्षीय राहुल को भी तीमारदार एक्सरे न होने की वजह से रुद्रप्रयाग ले जाने को मजबूर हो गए। ढेड माह में ऐसे एक दो नहीं दर्जनों केस रहे होंगे जो एक्सरे मशीन खराब होने की वजह से परेशानी झेलते रहे। हालाकि अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र में लगी एक्सरे मशीन अत्याधुनिक है लेकिन तकनीकी कारणोंं  वह खराब पडी है। इधर इसी सप्ताह अगस्त्यमुनि स्वास्थ्य केंद्र मे नयी अल्ट्रासाउंड मशीन लग चुकी है। बता दें तकरीबन 20 हजार से अधिक आबादी वाले नगर में स्वास्थ्य सुविधाऐ मे बरती जा रही कोताही घातक है। इसके साथ ही केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अगस्त्य मुनि के बाद अन्य कोई भी बड़ा स्वास्थ्य केंद्र सड़क पर नही है ऐसे में विभाग की यह लापरवाही आमजन के साथ यात्रीगणों को भी भारी पड सकती है।