शिलांग असाम में फलाई गांव का जवान शहीद, रविवार को मंदाकिनी तट पर दी जायेगी अंतिम विदाई
1 min read11/03/2023 9:36 pm
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज – रुद्रप्रयाग जिले के विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के फलाई गांव निवासी कुलदीप सिंह भंडारी शुक्रवार सुबह ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर शिलांग असाम से शाम 6 बजे जोलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा। जहाँ से उनके पार्थिव शरीर को सड़क मार्ग से उनके घर लाया जा रहा है। रविवार को पैतृक घाट विजयनगर (मरघट) पर शहीद का सैन्य सम्मान के अंतिम संस्कार किया जाएगा।
35 आसाम राइफल शिलांग में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह भण्डारी (42) ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। जानकारी के अनुसार कुलदीप सिंह भण्डारी के घर में बूढ़ी माँ, पत्नी व ईशा व आयुष दो बच्चे हैं। शहीद अपने परिवार में पांच भाई – बहिनों में इकलौता भाई था। जबकि शहीद के पिता का पिछले साल देहावसान हो गया था। कुलदीप के निधन के बाद फलई गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीण हरीश गुसांई, विजयपाल, महेंद्र राणा, कमल तड़ियाल, महेंद्र राणा, श्रीधर प्रसाद भट्ट, सर्वेश्वर दत्त आदि ने शहीद के निधन पर संवेदना व्यक्त की है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
शिलांग असाम में फलाई गांव का जवान शहीद, रविवार को मंदाकिनी तट पर दी जायेगी अंतिम विदाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129