उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में महसूस हुआ भूकम्प, रिएक्टर स्केल पर मापी गई 6.6 तीव्रता
1 min read
21/03/202311:52 pm
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- मंगलवार रात 10.17 पर भारत के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड के भी कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए कम से कम 10 से 15 सैकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के कारण दहशत से लोग अपने घरो से निकल गए। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था। सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी तक झटके महूसस किए गए। राज्य में कही भी जानमाल के नुकसान की खबर नही है।
भूकंप के दौरान जितना हो सके सुरक्षित रहें। ध्यान रखें कि कुछ भूकंप वास्तव में भूकंप से पहले के झटके होते हैं और बड़ा भूकंप कुछ देर में आ सकता है। अपनी हलचल एकदम कम कर दें और नजदीकी सुरक्षित स्थान तक पहुंचें। तब तक घर के अंदर रहें जब तक कि भूकंप बंद न हो जाए और आप सुनिश्चित हों कि बाहर निकलना सुरक्षित है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
उत्तराखंड समेत उत्तर भारत में महसूस हुआ भूकम्प, रिएक्टर स्केल पर मापी गई 6.6 तीव्रता
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल। अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज- मंगलवार रात 10.17 पर भारत के कई राज्यों के साथ उत्तराखंड के भी कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए कम से कम 10 से 15 सैकेंड तक भूकंप के झटके
महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के कारण दहशत से लोग अपने घरो से निकल गए। भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। इसका केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद में था।
सीस्मोलॉजी विभाग के मुताबिक रात 10:17 बजे कालाफगन, अफगानिस्तान से 90 किमी की दूरी पर यह झटके महसूस किए गए।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसके अलावा चमोली, रूद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी तक झटके महूसस किए गए। राज्य में कही भी
जानमाल के नुकसान की खबर नही है।
क्या करें, क्या न करें?
भूकंप के दौरान जितना हो सके सुरक्षित रहें। ध्यान रखें कि कुछ भूकंप वास्तव में भूकंप से पहले के झटके होते हैं और बड़ा भूकंप कुछ देर में आ सकता है। अपनी
हलचल एकदम कम कर दें और नजदीकी सुरक्षित स्थान तक पहुंचें। तब तक घर के अंदर रहें जब तक कि भूकंप बंद न हो जाए और आप सुनिश्चित हों कि बाहर निकलना सुरक्षित है।