क्यार्क बरसुड़ी में देर रात 32 वर्षीय युवक ने लगाई फ़ाँसी, बीते 3 दिनों में आत्महत्या की 2 घटनाएं
1 min read
28/03/20236:59 am
भानुप्रकाश भट्ट। बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज– तहसील बसुकेदार के अन्तर्गत ग्राम क्यार्क बरसुड़ी में सोमवार देर रात एक 32 वर्षीय युवक शिशुपाल पुत्र प्रेम सिंह ने फंदा डालकर जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। चौकी प्रभारी बसुकेदार ने रात को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन ग्रामीण और परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। हंगामा बढता देख अगस्त्यमुनि थाने से फोर्स बुलाई गयी और तकरीबन 1 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हालांकि आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बसुकेदार तहसील क्षेत्र में बीते दो दिन पहले भी जौला गाँव में 43 वर्षीय गीता देवी पत्नी प्रदीप सिंह नेगी ने तड़के सुबह करीब 4 बजे घर से करीब 50 मीटर दूरी पर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। गाँव के कुछ युवा जब सुबह करीब 8 बजे टहलने गये थे तो पेड़ पर लटका हुआ गीता देवी का शव दिखाई दिया। युवाओं ने तुरंत इसकी जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी जिस पर तत्काल ग्राम प्रहरी गोपाल सिंह ने तहसील बसुकेदार में इस घटना की सूचना दी।
बताया जा रहा इससे पूर्व भी बीते माह घर में रह रही एक विधवा महिला द्वारा पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या कर ली गई थी। अब दो दिन में हुई आत्महत्या की इन ताजी घटनाओं ने बड़े सवाल खड़े कर दिए है। हालाँकि आत्महत्याओ के हमेशा व्यक्तिगत कारण होते है लेकिन समाज में बड़ रही यह घातक प्रवृत्ति शुभ संकेत नहीं है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
क्यार्क बरसुड़ी में देर रात 32 वर्षीय युवक ने लगाई फ़ाँसी, बीते 3 दिनों में आत्महत्या की 2 घटनाएं
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भानुप्रकाश भट्ट। बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज- तहसील बसुकेदार के अन्तर्गत ग्राम क्यार्क बरसुड़ी में सोमवार देर रात एक 32 वर्षीय युवक शिशुपाल पुत्र प्रेम सिंह ने फंदा डालकर जीवन लीला
समाप्त कर ली। युवक की मौत से गांव में सन्नाटा पसर गया। चौकी प्रभारी बसुकेदार ने रात को मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी। लेकिन
ग्रामीण और परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया। हंगामा बढता देख अगस्त्यमुनि थाने से फोर्स बुलाई गयी और तकरीबन 1 बजे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। हालांकि
आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
बसुकेदार तहसील क्षेत्र में बीते दो दिन पहले भी जौला गाँव में 43 वर्षीय गीता देवी पत्नी प्रदीप सिंह नेगी ने तड़के सुबह करीब 4 बजे घर से करीब 50 मीटर दूरी पर
पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली थी। गाँव के कुछ युवा जब सुबह करीब 8 बजे टहलने गये थे तो पेड़ पर लटका हुआ गीता देवी का शव दिखाई दिया। युवाओं ने तुरंत इसकी
जानकारी परिजनों और ग्रामीणों को दी जिस पर तत्काल ग्राम प्रहरी गोपाल सिंह ने तहसील बसुकेदार में इस घटना की सूचना दी।
बताया जा रहा इससे पूर्व भी बीते माह घर में रह रही एक विधवा महिला द्वारा पारिवारिक कारणों के चलते आत्महत्या कर ली गई थी। अब दो दिन में हुई आत्महत्या की इन
ताजी घटनाओं ने बड़े सवाल खड़े कर दिए है। हालाँकि आत्महत्याओ के हमेशा व्यक्तिगत कारण होते है लेकिन समाज में बड़ रही यह घातक प्रवृत्ति शुभ संकेत नहीं है।