युवा पत्रकार लखपत रावत लक्की की 7वीं पुण्यतिथि पर भावभिनी श्रद्धांजलि कुलदीप राणा आजाद/रूद्रप्रयाग

Featured Image

रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई  तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई दस्तक पहाड न्यूज  / रूद्रप्रयाग। युवा पत्रकार स्व. लखपत रावत लक्की आज सातवीं पुण्यतिथि है। लखपत रावत का पत्रकारिता के क्षेत्र में कभी न भुलाने वाला योगदान है। पहाड की विभिन्न समस्याओं के प्रति उनका अनवरत संघर्ष और उनकी कलम की पैनी धार ने कई पीड़ित और शोषित वर्ग को न्याय दिलाया है। 7 वर्ष पूर्व लखपत रावत के आकाष्मिक निधन से न केवल पत्रकार जगत को बल्कि पूरे समाज को बहुत बडी क्षति पहुंची है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती है। गुलाम पत्रकारिता की बेडियो मैं जकड़े हैं पत्रकार अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में 6 वर्ष तक दिन रात कार्य करने के बावजूद भी उनकी मृत्यु के बाद एक संवेदना पत्र तक न देना यह दर्शाता है कि पत्रकारों का कितना शोषण किया जा रहा है। उससे भी बडा़ दुर्भाग्य यह है कि रूद्रप्रयाग के पत्रकारों ने भी लखपत के नाम को जिंदा रखने के लिए कुछ खास नहीं किया है। लखपत रावत की असमय मृत्यु के बाद जिस तरह उन्हें गुमनाम जैसा कर दिया उससे समझा जा सकता है कि पत्रकरों की स्थिति आज कहाँ खड़ी है।  ड्यूटी के दौरान हुई लखपत रावत की मृत्यु के बाद जिस तरह से अमर उजाला ने उसके परिवार को पूछा तक नहीं इस अन्यायी व्यवस्था और मीडिया घरानों के प्रति भी पत्रकारों की चुप्पी गुलाम पत्रकारिता को दर्शा रहा है। पहाड की विषमताओं, भारी संघर्ष के बीच अल्प मानदेय पर कार्य करने वाले पत्रकारों के साथ मीडिया घरानों का रवैया जिस तरह से आज उदासीन है यू कहे कि पहाड के पत्रकारों का भारी शोषण किया जा है बावजूद इन मीडिया घरानों के प्रती पत्रकारों की लडने की हिम्मत नहीं है तो समझा जा सकता है कि भविष्य में लखपत जैसी अनहोनी किसी और पत्रकार के साथ होती है तो कोई पूछने वाला नहीं होगा। 11 अप्रैल 2016 की स्थाई अपने दोस्तों के साथ बैठे लखपत रावत के सीने में रात 10:00 बजे के करीब अचानक दर्द हुआ। दर्द से कराहते लखपत रावत को साथियों द्वारा आनन-फानन में जिला अस्पताल रुद्रप्रयाग ले जाया जाता है लेकिन अस्पताल में डॉक्टर लखपत को मृत घोषित कर देते हैं। 28 वर्षीय लखपत रावत की 1 वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था। वह तीन भाई बहनों में इकलौता भाई था। रात के वक्त लखपत की मृत्यु की खबर ज्यादातर लोगों को पता नहीं चली लेकिन सुबह यह खबर पूरे रुद्रप्रयाग जनपद में आग की तरह फैली और जिसको जहां खबर मिली वह दौड़ा दौड़ा जिला अस्पताल पहुंच गया। परिजनों के यहां पहुंचने के बाद जी पुकार और विलाप ने पूरा माहौल गमगीन कर दिया था। लखपत की मृत्यु की खबर ने पूरे जनपद में शोक की लहर छा गई थी 12 अप्रैल दोपहर को अलकनंदा और मंदाकिनी नदी संगम पर लखपत रावत की अंत्येष्टि की गई थी पोखरी में पत्रकारों और व्यापार संघ ने पत्रकार स्व. लखपत रावत की पुण्यतिथि पर अर्पित की श्रद्धांजलि पोखरी। सीमांत जनपद चमोली के ब्लॉक मुख्यालय पोखरी में पत्रकार स्वर्गीय लखपत रावत लक्की की 7वीं पुण्यतिथि पर पत्रकारों व व्यापार मंडल द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। मौके पर मौजूद व्यापारियों और पत्रकारों ने स्वर्गीय लखपत रावत के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर पत्रकार कुलदीप राणा आजाद ने कहा लखपत रावत लक्की का पत्रकारिता के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा है, लक्की रावत द्वारा आपदा प्रभावितों, समस्या से ग्रस्त लोगों की आवाज बड़ी बेबाकी से उठाई है। उन्होंने कहा लखपत रावत के योगदान को समाज हमेशा याद रखेगा, दुर्भाग्य हो रहा की लखपत रावत जिस अमर उजाला संस्थान में अपने कैरियर के बहुमूल्य 6 वर्ष से भी अधिक कार्य किया उस संस्थान ने आज तक उनकी सुध नहीं ली है। और उससे भी बड़ा दुर्भाग्य यह रहा की रुद्रप्रयाग जनपद के पत्रकारों ने भी इस ओर बहुत ज्यादा उदारता नहीं दिखाई है। उन्होंने कहा पत्रकार बड़े संस्थानों में अल्प मानदेय पर कार्य करता है, और दुर्भाग्यवश जब इस तरह की घटना घटती है तो पत्रकार का परिवार सड़क पर आ जाता है, उन्होंने कहा यह पत्रकारों के लिए भी सोचने भी सही है की मीडिया घरानों में अल्प मानदेय पर कार्य करने के साथ-साथ अपने हितों के लिए भी लड़ना होगा।पत्रकार संतोष रावत ने कहा पत्रकारिता के क्षेत्र में श्री रावत ने अल्प समय में बहुत बड़ा योगदान दिया है लेकिन उनके योगदान को पत्रकारिता जगत में ही स्थान नहीं मिल पाया है जो बड़ा दुर्भाग्य पूर्ण है। व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेन्द्र राणा कहां पत्रकार समाज का न केवल दर्पण होता है बल्कि वह लोगों की समस्याओं और परेशानियों को भी शासन प्रशासन के सामने रखता है और उन्हें न्याय दिलाता है निश्चित तौर पर श्री रावत का योगदान अतुलनीय रहा है। इस अवसर पर जगदीश भट्ट महामंत्री व्यापार संघ, महावीर सिंह, सर्वेन्द्र नेगी उपाध्यक्ष, विकास सती सह सचिव, रोहित रावत, दीपक चौधरी, वेद प्रकाश बुटोला पत्रकार संतोष नेगी, संदीप बर्त्वाल, प्रदीप पुरोहित आदि मौजूद रहे,