दीपक बेंजवाल / फाटा दस्तक पहाड़ की - आस्था के पथ पर शराब की तस्करी चिंतनीय है हालांकि पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ रही है बावजूद अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्कर कितने शातिर तरीकों का इस्तेमाल कर गौरीकुंड समेत यात्रा पथ पर कितना भंडारण कर चुके होंगे। सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा पकड़ी जाने वालो यह खेप बेहद मामूली है बड़े तस्कर अब तक कई पेटी शराब अंडरग्राउंड कर चुके है। इस तस्करी में स्थानीय के साथ नेपाली नागरिक भी शामिल है।

Featured Image

अवैध शराब की तस्करी, भंडारण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी फाटा, पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुंदर सिंह पुत्र स्व0 वचन सिंह,निवासी ग्राम बैरांगना, चौकी फाटा, थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग को 2 पेटी सोलमेट व्हिस्की जिसमे कि 48 पव्वे व 22 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। वही एक दिन पहले बीते रविवार को केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी को गए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा एवं राजस्व उपनिरीक्षक गुप्तकाशी ने वापस लौटते समय रात्रि करीब 11:30 बजे स्थान फाटा से आगे तरसाली के ठीक नीचे गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाली वाहन संख्या UK13TA1477 की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहन से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतले बरामद की गई एवं मौके पर फर्द तैयार की गई तथा वाहन एवं शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गुप्तकाशी के सुपुर्द कर दी गई।