यात्रा शुरू होने से पहले अचानक बड़ी शराब तस्करी, पुलिस ने फिर किया फाटा में तस्कर गिरफ्तार
1 min read
17/04/20239:06 pm
दीपक बेंजवाल / फाटा
दस्तक पहाड़ की – आस्था के पथ पर शराब की तस्करी चिंतनीय है हालांकि पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ रही है बावजूद अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्कर कितने शातिर तरीकों का इस्तेमाल कर गौरीकुंड समेत यात्रा पथ पर कितना भंडारण कर चुके होंगे। सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा पकड़ी जाने वालो यह खेप बेहद मामूली है बड़े तस्कर अब तक कई पेटी शराब अंडरग्राउंड कर चुके है। इस तस्करी में स्थानीय के साथ नेपाली नागरिक भी शामिल है।
अवैध शराब की तस्करी, भंडारण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी फाटा, पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुंदर सिंह पुत्र स्व0 वचन सिंह,निवासी ग्राम बैरांगना, चौकी फाटा, थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग को 2 पेटी सोलमेट व्हिस्की जिसमे कि 48 पव्वे व 22 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वही एक दिन पहले बीते रविवार को केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी को गए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा एवं राजस्व उपनिरीक्षक गुप्तकाशी ने वापस लौटते समय रात्रि करीब 11:30 बजे स्थान फाटा से आगे तरसाली के ठीक नीचे गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाली वाहन संख्या UK13TA1477 की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहन से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतले बरामद की गई एवं मौके पर फर्द तैयार की गई तथा वाहन एवं शराब को अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गुप्तकाशी के सुपुर्द कर दी गई।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
यात्रा शुरू होने से पहले अचानक बड़ी शराब तस्करी, पुलिस ने फिर किया फाटा में तस्कर गिरफ्तार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / फाटा
दस्तक पहाड़ की - आस्था के पथ पर शराब की तस्करी चिंतनीय है हालांकि पुलिस लगातार तस्करों को पकड़ रही है बावजूद अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्कर कितने शातिर
तरीकों का इस्तेमाल कर गौरीकुंड समेत यात्रा पथ पर कितना भंडारण कर चुके होंगे। सूत्रों की माने तो पुलिस द्वारा पकड़ी जाने वालो यह खेप बेहद मामूली है बड़े
तस्कर अब तक कई पेटी शराब अंडरग्राउंड कर चुके है। इस तस्करी में स्थानीय के साथ नेपाली नागरिक भी शामिल है।
अवैध शराब की तस्करी, भंडारण की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत चौकी फाटा, पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सुंदर सिंह पुत्र स्व0 वचन सिंह,निवासी ग्राम
बैरांगना, चौकी फाटा, थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग को 2 पेटी सोलमेट व्हिस्की जिसमे कि 48 पव्वे व 22 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।
जिस सम्बन्ध में थाना गुप्तकाशी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वही एक दिन पहले बीते रविवार को केदारनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं की तैयारी को गए जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह
राणा एवं राजस्व उपनिरीक्षक गुप्तकाशी ने वापस लौटते समय रात्रि करीब 11:30 बजे स्थान फाटा से आगे तरसाली के ठीक नीचे गुप्तकाशी की ओर से गौरीकुंड जाने वाली
वाहन संख्या UK13TA1477 की चेकिंग की गई, चेकिंग के दौरान वाहन से 6 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 72 बोतले बरामद की गई एवं मौके पर फर्द तैयार की गई तथा वाहन एवं शराब को
अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना गुप्तकाशी के सुपुर्द कर दी गई।