Big breking : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक की दर्दनाक मौत
1 min read23/04/2023 2:58 pm
दीपक बेंजवाल / केदारनाथ
दस्तक पहाड न्यूज – केदारनाथ में हेली के पंखे से एक व्यक्ति के सिर कटने से मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि क्रिस्टल एविएशन कम्पनी का था हेली से, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के वित्त फाइनेंशियल हादसे का शिकार हो गए। हादसे का असल कारणों का नहीं चला पता, केदारनाथ पुलिस ने शव को लिया कब्जे में ले लिया है।
रविवार के दोपहर 2.30 बजे बजे यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण हेतु केस्ट्रेल एवियशन के हेली से गए थे । श्री केदारनाथ हेलीपैड पर हेली से उतरते हुए हेलीकॉप्टर की चपेट में आने पर उनकी मृत्यु हो गयी। इससम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का हेलीकॉप्टर से यह दुर्घटना हुई।SDRF के अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
Big breking : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के पंखे से कटकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक की दर्दनाक मौत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129