दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज  - केदारनाथ धाम में इनदिनों देश भर के तीर्थ यात्री पहुँच रहे है। आस्था की इस महायात्रा में हर कोई खुद को पार कर चाहता है, लेकिन विकट भौगोलिक परिस्थितियाँ अच्छी खासी परीक्षा भी ले रही है, जिससे कई बार तीर्थ यात्री परेशान भी हो उठते है ऐसे में रूद्रप्रयाग पुलिस के बहुत सारे जवान आपकी सहायता के लिए तत्पर दिख जाते है, कोई सहारा देकर दुर्गम रास्ता पार करवाता है तो कोई बीमार असहायों को सुविधाए देता दिख जाता है। अपनी इसी सेवाभावना को

Featured Image

विस्तार देते हुए रूद्रप्रयाग पुलिस ने आपरेशन मुस्कान नाम से एक मुहिम चलाई है, जिसमें यात्रियों को दुश्वारियों से बड़ी राहत पहुँच रही है। ऐसा ही एक वाकया शटल पार्किंग गौरीकुण्ड में ड्यूटी पर तैनात निरीक्षक रमेश चन्द्र बेलवाल तथा आरक्षी पीएसी सुशील कुमार के साथ हुआ जिन्हे वहाँ एक बैग लावारिश हालत में गिरा मिला जिसको चेक करने पर उसमें महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट, एटीएम व क्रेडिट कार्ड तथा एक लेडीज पर्स में 21260 रुपए नगद थे। पुलिस टीम ने आसपास के यात्रियों से अनाउंसमेंट के माध्यम से बैग की जानकारी करनी चाही लेकिन कोई लाभप्रद जानकारी नहीं प्राप्त हो पाई। काफी प्रयासों के उपरान्त स्थानीय कंडी वाले हाॅकर्स से बैग के सम्बन्ध में जानकारी की गई तो पता चला कि दो यात्री गौरीकुण्ड क्षेत्र में परेशान हालत में अपने खोए बैग को ढूंढ रहे हैं। पुलिस टीम ने इन दोनों व्यक्तियों की ढूंढखोज की कुछ देर बाद इस बैग के वास्तविक स्वामी जो कि काफी परेशान हालत में थे की मुलाकात पुलिस टीम से हुई। अपना खोया बैग अपनी आँखों के सामने पाकर इनकी ऑंखों की चमक देखते बन रही थी। इनके द्वारा अपना परिचय किशोर कुमार टंडन निवासी लखनऊ बताया। जो कि बैग में रखे दस्तावेजों से मेल खा रहा था। पुलिस टीम ने उनका बैग सहित कीमती सामान एव नगदी उनके सुपुर्द कर, उनके गन्तव्य को वाहन की व्यवस्था कर रवाना किया गया। बैग के खो जाने और अब न मिल पाने की उम्मीद के बीच अपने बैग व उसमें रखी सामग्री सकुशल वापस पाकर इनके द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया है। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की नवीन पहल "ऑपरेशन मुस्कान" लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है।