भानुप्रकाश भट्ट  / बसुकेदार  दस्तक पहाड न्यूज  - ग्राम अरखुण्ड जनपद रुद्रप्रयाग में पुनर्मिलन रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। तृतीय दिवस सीता स्वयंवर के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अर्जुन सिंह गहरवार पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जखोली ब्लॉक ने विधिवत राम दरबार का उद्घाटन किया। विशेष अतिथि के रूप में श्री ठाकुर सिंह नेगी श्री दिगपाल सिंह बंगारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं के ही संभ्रांत व्यक्ति श्री रघुवीर सिंह राणा जी का इस अवसर पर रामलीला कमेटी की ओर से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Featured Image

कमेटी की ओर से रामचित्र को स्मृति के रूप में आगंतुक अतिथियों को प्रदान किया गया। पुनर्मिलन राम लीला की एक विशेषता यह है कि आज से लगभग 37 वर्ष पूर्व जिन्होंने राम और लक्ष्मण सीता का अभिनय किया था वह आज पुनः राम लक्ष्मण सीता का किरदार निभा रहे हैं। इतने वर्षों के पश्चात रामलीला को नया स्वरूप देते हुए पुराने पात्रों के द्वारा इसमें अभिनय किया जा रहा है इसीलिए इसे पुनर्मिलन रामलीला नाम दिया गया है। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के संयोजक एवं डायरेक्टर धीर सिंह बिष्ट के निर्देशन में संपूर्ण पात्रों का अभिनय संचालित किया जा रहा है। रामलाल कमेटी के अध्यक्ष पंकज राणा, युवक मंगल दल के अध्यक्ष प्रवीन रावत, व्यवस्थापक राकेश राणा, श्री शिव सिंह नेगी, डॉ लक्ष्मण चौहान श्री राजेंद्र सिंह राणा आदि के सहयोग से यह पुनर्मिलन रामलीला की जा रही है। इस अवसर पर इस आयोजन में गांव के वयोवृद्ध एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री चंदन सिंह राणा, चंद्र सिंह पडियार पूर्व प्रधानाध्यापक, जगमोहन सिंह झिक्वाण, प्रधान श्री हिम्मत सिंह गुसाईं पूर्व प्रधान श्री कुलबीर सिंह राणा श्री वीर सिंह राणा श्री नरेंद्र सिंह पडियार, प्रधान श्रीमती बीना राणा, श्री प्रकाश झिक्वाण, आनंद सिंह झिक्वाण, सूरत सिंह रावत रविंद्र रावत आदि का भी अभिनय के साथ साथ अभूतपूर्व सहयोग कमेटी को मिल रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री अर्जुन सिंह गहरवार द्वारा गांव के सामाजिक एवं शैक्षिक वातावरण पर खूब चर्चा की गई। अरखुण्ड गांव का जनपद रुद्रप्रयाग में अग्रणी होने के लिए धन्यवाद दिया। यह ग्राम अपने में ही एक आदर्श गांव के साथ-साथ शैक्षिक वातावरण में अपना एक विशेष स्थान रखता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा रामलाल कमेटी के संयोजक धीर सिंह बिष्ट की एक नई पहल की अति सराहना की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा ग्राम प्रधान श्रीमती सरला देवी एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री हरीश पडियार जिला परिषद सदस्य श्रीमती रेखा बुटोला चौहान का भी धन्यवाद किया गया। पुनर्मिलन रामलीला के प्रेरणा स्रोत श्री हरीश जी भी दिल्ली से आकर के गांव में डेरा जमाए हुए है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर ताजबर सिंह पडियार द्वारा किया गया।। जिसमें उनके द्वारा रामलीला के इतिहास पर भी प्रकाश डाला गया।। इस अवसर पर कलाकारों के आदर्श रहे स्वर्गीय कुंवर सिंह जी का भी स्मरण किया गया।।