यात्रा मार्ग पर बैगों में भरकर ले जा रहे है शराब, 4 तस्कर किए गिरफ्तार, यात्राकाल में अभी तक 17 अभियोग पंजीकृत
1 min read
10/06/20231:49 pm
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज – केदारघाटी में शराब की अवैध तस्करी जहाँ पुलिस के लिए सिरदर्द का कारण बनी, वही आस्था के पथ पर आने वाले भक्त भी काफी परेशान है। लेकिन शराब तस्करों को आस्था और तीर्थों की मर्यादा से कोई फर्क नही पड़ता, आए दिन आए वो शराब तस्करी के नये तरीके ढूंढते रहते है। इन दिनों शराब तस्कर जिनमें बड़ी संख्या में नेपाली मूल के मजदूर शामिल है, बैगों में भर भरकर शराब की सप्लाई यात्रा मार्ग पर कर रहे है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो लोकल बस सर्विस का सहारा ले रहे है जिससे रूटीन चैकिंग में न पकडे जा सके। बावजूद रूद्रप्रयाग पुलिस की सक्रियता से उनके मंसूबों पर पानी भी फिर रहा है। हाल ही में अवैध शराब तस्करी कर रहे 3 नेपाली व 01 स्थानीय व्यक्ति को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चौकी बसुकेदार पुलिस द्वारा 04 नेपाली युवकों जिनकी पहचान इकराज बम पुत्र श्री प्रेम बम निवासी ग्राम सुनवाड़ा थाना जिला कालीकोट नेपाल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग। भूपेंद्र बधुवाल पुत्र श्री पदम बधुवाल निवासी निवासी ग्राम माणा पाती थाना गमगढ़ी जिला मोगा नेपाल उम्र 21 वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग, बादल ठाकुर पुत्र जुम्मा ठाकुर निवासी ग्राम चौकी थाना कालीकोट जिला कालीकोट नेपाल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग के साथ एक स्थानीय तस्कर रणजीत सिंह असवाल पुत्र स्व0 फते सिंह असवाल निवासी ग्राम नाला थाना गुप्तकाशी उम्र 40 वर्ष, जिला रुद्रप्रयाग को चेकिंग के दौरान 112 बोतल अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे वाहन संख्या यूके 13 टीए 1338 ईको कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है। इनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं 60(1)/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा अवधि में अवैध शराब तस्करी के 17 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, व कुल 650 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है। पुलिस के स्तर से अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
यात्रा मार्ग पर बैगों में भरकर ले जा रहे है शराब, 4 तस्कर किए गिरफ्तार, यात्राकाल में अभी तक 17 अभियोग पंजीकृत
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दीपक बेंजवाल / अगस्त्यमुनि
दस्तक पहाड न्यूज - केदारघाटी में शराब की अवैध तस्करी जहाँ पुलिस के लिए सिरदर्द का कारण बनी, वही आस्था के पथ पर आने वाले भक्त भी काफी परेशान है। लेकिन शराब
तस्करों को आस्था और तीर्थों की मर्यादा से कोई फर्क नही पड़ता, आए दिन आए वो शराब तस्करी के नये तरीके ढूंढते रहते है। इन दिनों शराब तस्कर जिनमें बड़ी संख्या
में नेपाली मूल के मजदूर शामिल है, बैगों में भर भरकर शराब की सप्लाई यात्रा मार्ग पर कर रहे है। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वो लोकल बस सर्विस का सहारा ले रहे
है जिससे रूटीन चैकिंग में न पकडे जा सके। बावजूद रूद्रप्रयाग पुलिस की सक्रियता से उनके मंसूबों पर पानी भी फिर रहा है। हाल ही में अवैध शराब तस्करी कर रहे 3
नेपाली व 01 स्थानीय व्यक्ति को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
चौकी बसुकेदार पुलिस द्वारा 04 नेपाली युवकों जिनकी पहचान इकराज बम पुत्र श्री प्रेम बम निवासी ग्राम सुनवाड़ा थाना जिला कालीकोट नेपाल उम्र 19 वर्ष हाल निवासी
निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग। भूपेंद्र बधुवाल पुत्र श्री पदम बधुवाल निवासी निवासी ग्राम माणा पाती थाना गमगढ़ी जिला मोगा नेपाल उम्र 21
वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग, बादल ठाकुर पुत्र जुम्मा ठाकुर निवासी ग्राम चौकी थाना कालीकोट जिला कालीकोट नेपाल उम्र
19 वर्ष हाल निवासी निकट विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग के साथ एक स्थानीय तस्कर रणजीत सिंह असवाल पुत्र स्व0 फते सिंह असवाल निवासी ग्राम नाला
थाना गुप्तकाशी उम्र 40 वर्ष, जिला रुद्रप्रयाग को चेकिंग के दौरान 112 बोतल अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में
प्रयुक्त किये जा रहे वाहन संख्या यूके 13 टीए 1338 ईको कार को मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज किया गया है। इनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की
सुसंगत धाराओं 60(1)/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से प्रचलित यात्रा अवधि में अवैध शराब तस्करी के 17 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं, व कुल 650 बोतल शराब की बरामदगी की गयी है। पुलिस
के स्तर से अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।