CSD कैंटीन से खरीददारी और कोटा लेने वालों के लिए अच्छी खबर, पूर्व सैनिकों, आश्रितों के लिए नये नियम फायदेमंद
1 min read
10/06/202310:03 pm
भूतपूर्व सैनिकों और सैनिकों के आश्रितों के लिए अच्छी खबर है, खासकर यह खबर उन लोगों के लिए अच्छी है जो सेना की सीएसडी कैंटीन में जाकर खरीदारी करते हैं या वह भूतपूर्व सैनिक जो सीएसडी कैंटीन में अपना लिकर का कोटा लेने जाते हैं। ये लोग अब किसी भी कैंटीन में जाकर भी सामान और लिकर आइटम खरीद सकते हैं। सामान और लिकर दोनों का एक साथ दो महीने का कोटा ले सकते हैं। कैंटीन कार्डधारकों के लिए एएफडी-1 श्रेणी के सामान खरीदने को https//afd.csdindia.gov.in/ ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया है।
पोर्टल पर लॉग-इन करके इस श्रेणी का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा, जो सीधे घर पहुंचाया जाएगा। इस श्रेणी में वाहन, टीवी, फ्रीजर, वॉशिंग मशीन आदि हैं। सेना मुख्यालय की ओर से सीएसडी कैंटीन से सामान खरीदने के नए नियम जारी किए गए हैं, इसके तहत अब भूतपूर्व सैनिकों या सैन्य आश्रितों को अपनी यूनिट कैंटीन या नजदीक में आवंटित कैंटीन में ही सामान खरीदने की बाध्यता नहीं होगी, बल्कि वह देश भर की किसी भी सीएसडी कैंटीन से सामान खरीद सकते हैं।कैंटीन कार्ड हर वर्ष रिन्युअल कराने की बाध्यता भी अब समाप्त कर दी गई है। नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी सरल की गई है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी-देहरादून लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने सीएसडी नियमों में बदलाव के आदेश की पुष्टि की है।
वहीं सेना के ट्रेनी अग्निवीर और सैन्य संस्थान जैसे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल और आरआईएमसी के छात्रों के स्टील कार्ड बनाए जाएंगे। यह प्रक्रिया पहली बार शुरू हो रही है। वे हर महीने कैंटीन से 3,500 रुपये तक की ग्रॉसरी खरीद सकेंगे।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए भी पूर्व सैनिकों को लिमिट में राहत दी गई है। सैन्य अफसर के लिए बीस लाख रुपये, जूनियर कमीशन अफसरों के लिए दस लाख और इससे नीचे रैंक के लिए आठ लाख रुपये के चौपहिया वाहन की लिमिट तय है। श्रेणीवार सैन्यकर्मी यदि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते हैं तो पांच लाख रुपये की अतिरिक्त लिमिट मिलेगी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
CSD कैंटीन से खरीददारी और कोटा लेने वालों के लिए अच्छी खबर, पूर्व सैनिकों, आश्रितों के लिए नये नियम फायदेमंद
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
भूतपूर्व सैनिकों और सैनिकों के आश्रितों के लिए अच्छी खबर है, खासकर यह खबर उन लोगों के लिए अच्छी है जो सेना की सीएसडी कैंटीन में जाकर खरीदारी करते हैं या
वह भूतपूर्व सैनिक जो सीएसडी कैंटीन में अपना लिकर का कोटा लेने जाते हैं। ये लोग अब किसी भी कैंटीन में जाकर भी सामान और लिकर आइटम खरीद सकते हैं। सामान और
लिकर दोनों का एक साथ दो महीने का कोटा ले सकते हैं। कैंटीन कार्डधारकों के लिए एएफडी-1 श्रेणी के सामान खरीदने को https//afd.csdindia.gov.in/ ऑनलाइन पोर्टल भी लॉन्च किया गया
है।
पोर्टल पर लॉग-इन करके इस श्रेणी का सामान ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकेगा, जो सीधे घर पहुंचाया जाएगा। इस श्रेणी में वाहन, टीवी, फ्रीजर, वॉशिंग मशीन आदि हैं। सेना
मुख्यालय की ओर से सीएसडी कैंटीन से सामान खरीदने के नए नियम जारी किए गए हैं, इसके तहत अब भूतपूर्व सैनिकों या सैन्य आश्रितों को अपनी यूनिट कैंटीन या नजदीक
में आवंटित कैंटीन में ही सामान खरीदने की बाध्यता नहीं होगी, बल्कि वह देश भर की किसी भी सीएसडी कैंटीन से सामान खरीद सकते हैं।कैंटीन कार्ड हर वर्ष
रिन्युअल कराने की बाध्यता भी अब समाप्त कर दी गई है। नए कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी सरल की गई है। सेना के जनसंपर्क अधिकारी-देहरादून लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष
श्रीवास्तव ने सीएसडी नियमों में बदलाव के आदेश की पुष्टि की है।
वहीं सेना के ट्रेनी अग्निवीर और सैन्य संस्थान जैसे सैनिक स्कूल, मिलिट्री स्कूल और आरआईएमसी के छात्रों के स्टील कार्ड बनाए जाएंगे। यह प्रक्रिया पहली
बार शुरू हो रही है। वे हर महीने कैंटीन से 3,500 रुपये तक की ग्रॉसरी खरीद सकेंगे।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने के लिए भी पूर्व सैनिकों को लिमिट में राहत दी गई है। सैन्य अफसर के लिए बीस लाख रुपये, जूनियर कमीशन अफसरों के लिए दस लाख और इससे नीचे
रैंक के लिए आठ लाख रुपये के चौपहिया वाहन की लिमिट तय है। श्रेणीवार सैन्यकर्मी यदि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदते हैं तो पांच लाख रुपये की अतिरिक्त लिमिट
मिलेगी।