दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग  राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डॉ० गीता नौटियाल द्वारा सम्पादित पुस्तक "पत्थर में बीज" का लोकार्पण माधवाश्रम दण्डीबाड़ा ऋषिकेश के संत स्वामी केशव स्वरूप एवं शत्रुध्न मन्दिर रामझूला के महंत मनोज द्विवेदी जी प्रपन्नाचार्य , मुख्य अतिथि ऋषिकेश नगर पालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल पौड़ी डॉ० सुरेन्द्र सिंह नेगी, कार्यक्रम अध्यक्ष गढ़भूमि लोक संरक्षण समिति अध्यक्ष आशाराम व्यास के कर कमलों से

Featured Image

ऋषिकेश में हुआ। यह पुस्तक रूद्रप्रयाग जिले के बैनोली गांँव की बहुमुखी प्रतिभा की धनी शख्सियत डॉ० गीता नौटियाल द्वारा नवाचार करते हुए राज्य के विभिन्न साहित्यकारों के 60 संस्मरणात्मक लेखों पर संपादित की गई है। जिनमें गुरू शिष्य एवं शैक्षिक जीवन के संस्मरण सामिल किए गए है। इस पुस्तक का प्रकाशन संस्कृति प्रकाशन अगस्त्यमुनि द्वारा किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओं, लेखकों साहित्यकारों को भी सम्मानित किया गया। जिनमें बीना बेंजवाल, जय कृष्ण पैन्यूली "माटी", डॉ० सुनील थपलियाल, नूतन वशिष्ठ, नरेंद्र दत्त सेमवाल, डॉ० उमेश चमोला, कैप्टन गणेश गौड़, मनमोहन भट्ट, मनोज बेंजवाल, गजेन्द्र रौतेला, कु० साक्षी वशिष्ठ, पीयूष शर्मा, विमला राणा, माधव सिंह नेगी, मधु डी० सिंह, हृदय राम अंथवाल, डॉ० पवन कुदवान, घनश्याम प्रसाद नौटियाल , रेनु सकलानी, हेमंत चौकियाल एवं श्री गिरीश बडोनी जी को इस पुस्तक के सह सम्पादक के रूप में योगदान के लिए भी विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के उद्घोषक डॉ० सुनील थपलियाल ने किया। इस अवसर पर शम्भू प्रसाद नौटियाल, चन्द्रवीर पोखरियाल, पूर्व राज्य मन्त्री रमेश उनियाल,गढ़भूमि लोक संस्कृति संरक्षण समिति के सचिव विशालमणि पैन्यूली, उपाध्यक्ष धनश्याम नौटियाल, सचिव विशालमणि पैन्यूली, संगठन मन्त्री सुरेन्द्र भण्डारी, सहसचिव गजेन्द्र सिंह कण्डियाल, समाजसेवी निर्मला शर्मा , देवेश अवस्थी , एडवोकेट रामावल्लभ भट्ट , रमाकांत बेंजवाल , वीरेन्द्र सकलानी,जे पी भट्ट , मन्त्री प्रसाद गैरोला, विनोद कुमार ध्यानी, पुष्पा ध्यानी , मदन शर्मा , बलीराम नौटियाल, बृजमोहन नौटियाल, ज्योति सजवाण, अशोक, गंगा असनोड़ा थपलियाल , डॉ० उमेश चन्द्र मैठाणी , हरीश सेमवाल, जसपाल सिंह कठैत, ललिता रौतेला, दिनेश गौड़ , परशुराम सेमवाल जी, प्रो० देवीप्रकाश सेमवाल, गिरिजा सेमवाल , राजकुमारी गौड, रामेश्वर प्रसाद गौड़, विष्णु दत्त किमोठी ,डॉ० सुनीता भट्ट , रमेश चन्द्र नौटियाल, विजया देवी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।