दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज  - अगस्त्यमुनि में आयोजित विश्व मंगलम एवं अष्टादश महापुराण पांडाल में रूद्रप्रयाग जनपद से प्रकाशित राष्ट्रीय पत्रिका चन्द्रदीप्ति के 10 वें अंक का विमोचन कोटेश्वर महंत शिवानंद गिरी महाराज, अष्टादश पुराणों का वाचन कर रहे विद्वान आचार्यो और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य नागरिकों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त कथा व्यासों, आचार्यों, आयोजन समिति के पदाधिकारियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 250 से अधिक

Featured Image

लोगों को चन्द्रदीप्ति सम्मान देकर सम्मानित किया गया। चन्द्रदीप्ति पत्रिका के सम्पादक विनोद प्रकाश भट्ट ने कहा कि चन्द्रदीप्ति पत्रिका राष्ट्रीय स्तर पर निरंतर साहित्यिक, शोधपरक लेखों के साथ नवोदित लेखकों को भी सृजनात्मक मंच प्रदान कर रही है। इसके साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाली सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक प्रतिभाओं के साथ बाल प्रतिभाओं को भी समय-समय पर सम्मानित करती है। विश्व मंगलम महायज्ञ कमेटी के संयोजक हर्षवर्धन बेंजवाल और अध्यक्ष धीर सिंह नेगी ने कहा कि आज चन्द्रदीप्ति पत्रिका साहित्यिक जगत के साथ समाजिक गतिविधियों में भी अपना उल्लेखनीय स्थान बना चुकी है। प्रतिभाओं को सम्मानित करने की यह पहल सराहनीय है। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रधान संगठन विक्रम नेगी, शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट,शैलेन्द्र सिंह राणा, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश बेंजवाल,कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण, गंगाराम सकलानी, कुशलानंद भट्ट, रश्मि नेगी, कुसुम भट्ट और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और कथाश्रोता उपस्थित रहे।