UKSSSC परीक्षा में एक ही गाँव के चार युवाओं ने लिखी सफलता की शानदार इबारत
1 min read23/07/2023 9:54 pm
दस्तक पहाड न्यूज – रुद्रप्रयाग जनपद के लिए बड़ी खुशखबरी की बात है। यहां जिला मुख्यालय से सटे ग्राम पंचायत नरकोटा में एक साथ चार अभ्यर्थियों ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग स्नातक स्तर परीक्षा (यूकेएसएसएससी) पास कर मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। इस खबर से पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। इस परीक्षा में यह राज्य का पहला गांव है, जहां से एक साथ तीन बेटियों और एक लड़के का इस परीक्षा में चयन हुआ।
बता दें कि प्रियंका सिलोड़ी और नेहा सिलोड़ी दोनों सगी बहने हैं, इनका एक भाई आर्मी की तैयारी कर रहा है। इन दोनों बहनों का एक साथ चयन हुआ। उनके पिता जनार्दन प्रसाद सिलोड़ी सेना में ऑफिसर रेंक से रिटायर्ड हुए हैं और माता गृहणी है। नेहा सिलोड़ी का तीन अन्य सरकारी सेवाओं में भी पहले चयन हुआ और वह आईएएस की तैयारी कर रही हैं। वहीं राजुकुमार सिलोड़ी पहले से ही जिला न्यायालय मे क्लर्क है और फिर से दोबार उनका इस सरकारी सेवा में चयन हुआ है।
Advertisement

परिवार में दो भाई दो बहन हैं और चारों सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर नियुक्त हैं। इनके पिता भगवती प्रसाद सिलोडी कपड़ों के व्यवसायी हैं और माता उषा सिलोड़ी गृहणी है। वहीं अनामिका जोशी पुत्री स्व दिनेश जोशी की बेटी हैं और इनकी माता राज्य सरकार मे नौकरी करती है। इनका एक भाई अमन जोशी एमटेक कर रहा है। वही गांव में खुशी का माहौल है। जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी अभ्यर्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
UKSSSC परीक्षा में एक ही गाँव के चार युवाओं ने लिखी सफलता की शानदार इबारत
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









