दीपक बेंजवाल दस्तक पहाड़ न्यूज  / चमोली

Featured Image

गोल्डन गर्ल के नाम से मशहूर उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी ने चीन में चल रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय टीम ने 20 किमी दौड़ स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने पिछले साल गुवाहाटी में 11 से 15 नवंबर तक आयोजित 37वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंडर-20 महिला वर्ग की 10 हजार मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक जीता था। चीन के चेगंडू शहर में आयोजित हो रहे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में आज वाॅक रेस (20 किमी) में भारतीय टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया और कांस्य पदक हासिल किया। भारत की वाॅक रेस टीम में गोल्डन गर्ल मानसी नेगी सहित अन्य ऐथेलेटिक्स शामिल थे। 20 किमी महिला वाॅक रेस में चीन को पहला, स्लोवाकिया को दूसरा और भारत को तीसरा स्थान मिला। गोल्डन गर्ल मानसी नेगी ने कहा की महिला वाॅक रेस में भारतीय टीम को तीसरा स्थान मिलने पर पूरी टीम बेहद खुश है। उन्होने टीम का हौसलाअफजाई और सहयोग करने के लिए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया। मानसी के कोच और प्रभारी खेल अधिकारी पौड़ी अनूप बिष्ट ने कहा कि मानसी ने अपने बेहतर प्रदर्शन से पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने पूरी भारतीय टीम को पदक जीतने पर बधाई दी। बताया कि यह प्रतियोगिता आठ अगस्त तक होगी। उत्तराखंड प्रधानसंघ महामंत्री और ग्राम प्रधान ईरानी मोहन नेगी ने खुशी जताते हुए कहा कि मूलरूपसे  जनपद चमोली विकासखण्ड दशोली के मजोठी गावँ की बिटिया मानसी ने गरीब में पली बढ़ी। कुछ वर्ष पूर्व मानसी के पिता की दुःखद मृत्यु हो गई थी ,उसके बाद मानसी की माता जी ने गाय का दूध बेचकर मानसी आगे की पढ़ाई के लिए उत्त्साहित किया। उन्होंने हर प्रतियोगिता में मानसी को भेजा,आज मानसी देश दुनिया की फलक पर छाई है,बस अब इंतजार ओलंपिक में गोल्ड का है। इस सफलता के ढेर सारी बधाईयाँ।