समाज कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा कृत्रिम अंग वितरण, इन 17 स्थानों पर लगेंगे शिविर
1 min read01/10/2023 7:35 pm
दस्तक पहाड़ न्यूज / रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जनपद के दिव्यांगों को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का लाभ देने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत है। कृत्रिम अंग वितरित करने समेत अन्य योजनाओं का लाभ दिव्यांगों को देने के लिए विभाग 17 शिविरों का आयोजन करेगा। अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ एवं जखोली तीनों ब्लॉक में 04 अक्टूबर 2023 से 02 फरवरी 2024 के बीच विभिन्न इंटर कॉलेज एवं सार्वजनिक स्थानों पर शिविरों का आयोजन होगा। सभी शिविर प्रातः 11 बजे से प्रारम्भ किये जाएंगे।
Advertisement

जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं समस्त योजनाओं के आवेदन पत्रों की औपचारिकताएं पूर्ण करने, नाॅन सी0बी0एस0 धारकों के सी0बी0एस0 खाते प्राप्त करने, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों की आवश्यकता, यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनाये जाने एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी किये जाने के सम्बन्ध में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित करने की तिथि निर्धारित की गयी है। माह अक्टूबर में विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज गणेश नगर में दिनांक 04 अक्टूबर, 2023 को, राजकीय इंटर कॉलेज बाड़ा बचणस्यूॅ में 17 अक्टूबर को, राजकीय इंटर कॉलेज घिमतोली में 25 अक्टूबर को तथा विकास खण्ड जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज कोट बांगर में 11 अक्टूबर को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाएंगे।
Read Also This:
उन्होंने बताया कि माह नवम्बर, 2023 में विकास खण्ड जखोली के अन्तर्गत राजकीय इंटर कालेज सिद्धसौड में 02 नवम्बर, राजकीय इंटर कॉलेज सौंराखाल में 08 नवम्बर, राजकीय इंटर कॉलेज कैलाश बांगर में 29 नवम्बर तथा विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज चन्द्रनगर में 17 नवम्बर, 2023 को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जाएंगे। इसी प्रकार माह दिसम्बर में विकास खण्ड ऊखीमठ के राजकीय इंटर कॉलेज गुप्तकाशी में 01 दिसम्बर, राजकीय इंटर कालेज त्रियुगीनारायण में 07 दिसम्बर व राजकीय इंटर कॉलेज दैडा में 19 दिसम्बर तथा विकासखंड अगस्त्यमुनि के राजकीय इंटर कॉलेज मणिगुहा में 13 दिसम्बर, एवं विकासखंड जखोली के राजकीय इंटर कॉलेज घंघासू बांगर में 28 दिसंबर 2023 को बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि माह जनवरी, 2024 विकास खण्ड ऊखीमठ के राजकीय इंटर कॉलेज रांसी में 05 जनवरी को, अगस्त्य मुनि के राजकीय इंटर कालेज नाग जगाई में 10 जनवरी को, ऊखीमठ के राजकीय इंटर कालेज जालमल्ला में 30 जनवरी तथा विकाखण्ड जखोली में राजकीय इंटर कालेज तैला में 02 फरवरी, 2024 तक बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
समाज कल्याण विभाग रुद्रप्रयाग द्वारा कृत्रिम अंग वितरण, इन 17 स्थानों पर लगेंगे शिविर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









