महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के निकटवर्ती क्षेत्रों में “स्वच्छता ही सेवा ” पखवाड़ा का सफलता पूर्वक आयोजन
1 min read01/10/2023 9:40 pm
गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आह्वाहन पर सम्पूर्ण राष्ट्र में आज एक घंटा श्रमदान कर ” स्वच्छता ही सेवा ” पखवाड़ा का आयोजन किया गया । महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के रोवर – रेंजर व एन. एस. एस. तथा नगर पंचायत अगस्त्यमुनि द्वारा संयुक्त रूप से स्वच्छता अभियान का सफलता पूर्वक संचालन किया गया ।
Advertisement

Advertisement

कार्यक्रम के प्रारम्भ में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा. अखिलेश्वर द्विवेदी जी द्वारा स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी । सभासद श्री भूपेंद्र सिंह राणा जी द्वारा स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डा. ममता शर्मा जी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया हुए बताया कि स्वच्छता की प्रथम पहल अपने घर से ही करनी चाहिए । डा. विष्णु कुमार शर्मा जी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ मस्तिष्क का विकास होता है। डा. दीप्ती राणा जी ने अपने सम्बोधन में बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता आवश्यक है इसी क्रम में डा. सुधीर पेटवाल जी ने बताया कि स्वच्छता हमारा नैतिक दायित्व है तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि स्वच्छता को अपने दैनिक व्यवहार में आत्मसात करें ।
Read Also This:
तत्पश्चात ” मेरी माटी मेरा देश ” के अंतर्गत प्राचार्य महोदय जी द्वारा सभी को पंच प्रतिज्ञा दिलाई गयी व एन. एस. एस. प्रभारी द्वय डा. राजेश कुमार व डा. तनुजा मौर्य जी के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गयी । इसके उपरांत रोवर – रेंजर व एन. एस. एस. के छात्र – छात्राओं को महाविद्यालय के निकटवर्ती क्षेत्रों में अलग – अलग ग्रुप में विभाजित करके स्वच्छता अभियान चलाया गया । रोवर धर्मेंद्र के नेतृत्व में बेडुबागड़ पेट्रोल पम्प, शनि मंदिर , रेंजर साईना व अनुष्का के नेतृत्व में बनियाड़ी, रेंजर सानिया के नेतृत्व में बी. एड. विभाग के सामने तथा एन. एस. एस. ग्रुप द्वारा शिखर होटल के आस – पास के क्षेत्र में स्वच्छता की गयी । इस प्रक्रिया में प्लास्टिक बैग, प्लास्टिक बोतल, पॉलीथीन, गंदे – फटे कपड़े के टुकड़े, कागज, शीशी बोतल, रैपर को एकत्रित किया गया साथ हि झाड़ियों की सफाई व एकत्रीकरण कर 12 बैग कूड़ा नगर पंचायत को सुपुर्द किया गया ।
इस अवसर पर प्राचार्य जी के साथ सभी प्राध्यापाक, सभासद महोदय, एन. एस. एस. के दीपक सेमवाल व नगर पंचायत के बृजमोहन सिंह बिष्ट जी उपस्थित रहे ।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
महाविद्यालय अगस्त्यमुनि के निकटवर्ती क्षेत्रों में “स्वच्छता ही सेवा ” पखवाड़ा का सफलता पूर्वक आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129