उप जिलाधिकारी ने किया वोटर कार्ड बनवाने का आवाह्न
1 min read19/11/2023 2:49 pm
दस्तक न्यूज ब्यूरो ऊखीमठ।
विकासखंड ऊखीमठ की क्षेत्र पंचायत बैठक (बी डी सी) शनिवार को ऊखीमठ ब्लॉक सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लाॅक प्रमुख श्रीमती श्वेता पांडेय ने की।
Advertisement

Advertisement

Read Also This:
Advertisement

मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार और उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा सहित जिले के आला अधिकारियों की उपस्थिति सहित विकास खण्ड के सभी प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने बैठक में ग्राम प्रधानों, प्रतिनिधियों को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले क्षेत्र में सभी के वोटर आईडी कार्ड अनिवार्य रूप से बनवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिले में अभियान चलाकर, उन लोगों के वोटर कार्ड बनवाये जा रहे हैं जो 1 अक्तूबर 2024 तक 18वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं। वे सभी युवा युवतियां फार्म 6भरकर वोटर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की तरफ से जारी गाइडलाइंस की विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध करवाई। बैठक में ऊखीमठ क्षेत्र पंचायत के ज्येष्ठ प्रमुख कविता नौटियाल, कनिष्ठ प्रमुख शैलेंद्र कोटवाल, जिला पंचायत सदस्य गुप्त काशी गणेश तिवारी, जिला प्रधान संगठन अध्यक्ष सुभाष राणा, प्रधान कुंवर सिंह बजवाल, आशा सती, सांता रावत, सुदर्शन राणा, विक्रम नेगी, प्रमिला, मनोरमा देवी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी हेमलता भट्ट एल, तहसीलदार उखीमठ दीवान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी एस पी शाह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी विमल गुसाई, जिला हॉर्टिकल्चर अधिकारी योगेंद्र चौधरी, युवा कल्याण अधिकारी शरत सिंह, सहायक निबंधक सहकारिता रणजीत सिंह राणा सहित अन्य गणमान्य लोग तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे ।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
उप जिलाधिकारी ने किया वोटर कार्ड बनवाने का आवाह्न
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129