रुद्रप्रयाग जनपदीय खेल महाकुम्भ का समापन, व्यायाम शिक्षकों एवं अन्य खेल प्रशिक्षकों का जताया आभार
1 min read17/12/2023 4:39 pm
हरीश गुसाई / अगस्त्यमुनि।
दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ के अन्तिम दिन विभिन्न आयु वर्ग की बॉक्सिंग, कराटे, फुटबॉल आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई। खेल मैदान अगस्त्यमुनि में स्थित इण्डोर स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग की अण्डर 14 आयु वर्ग में (40 से 42 किग्रा) के बालक वर्ग में अगस्त्यमुनि न्याय पंचायत के ओम आर्य प्रथम, विपिन कुमार द्वितीय तथा आरूष तृतीय, बालिका वर्ग में अगस्तयमुनि की भूमिका प्रथम अनाध्या द्वितीय एवं मनीषा तृतीय स्थान पर रही। ताइक्वांडो अण्डर 14 आयु वर्ग में (37 से 41 किग्रा) के बालक वर्ग में अगस्त्यमुनि विपिन कुमार प्रथम, अन्शुल द्वितीय तथा आदित्य सिंह तृतीय, बालिका वर्ग में (29 से 33 किग्रा) अगस्त्यमुनि की शालिनी राणा प्रथम, 33 से 37 किग्रा वर्ग में वंशिका कपरवाण ने प्रथम स्थान पाया। फुटबॉल बालक वर्ग के अण्डर 19 आयु वर्ग में ऊखीमठ ने प्रथम, अगस्त्यमुनि ने द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। अण्डर 17 बालिका वर्ग में अगस्त्यमुनि ने प्रथम तथा एपीएस गंगा नगर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कराटे बालक वर्ग के अण्डर 14 आयु वर्ग (35 किग्रा) में अगस्त्यमुनि के वैभव गुसाईं प्रथम, मयंक रावत द्वितीय तथा सत्यम रमोला तृतीय, बालिका वर्ग (50 किग्रा) में अगस्त्यमुनि की भूमिका ने प्रथम, मनीषा ने द्वितीय तथा राखी ने तृतीय, (48 किग्रा)में आदिति पाण्डेय ने प्रथम, मोनिका नेगी ने द्वितीय तथा सोनिका नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग (55 किग्रा) आयुष नेगी प्रथम, सागर नेगी द्वितीय तथा आदित्य राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कबड्डी एसोसियेशन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह रौथाण ने कहा कि खेल में हार जीत से अधिक महत्व प्रतिभाग करने का होता है। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर भी उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि अउ राइका अगस्त्यमुनि के प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी शरत सिंह भण्डारी ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि विगत सात दिनों से चल रहा खेल महाकुम्भ का आज समापन हुआ है। उन्होंने इन सात दिनों तक प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्व सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न व्यायाम शिक्षकों एवं अन्य खेल प्रशिक्षकों का आभार जताया। साथ ही प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने पर सभी सहयोगियों का भी आभार जताया। इस अवसर पर सभी सहयोग कर्ताओं को विभाग द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रवक्ता गंगाराम सकलानी ने किया। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ऊखीमठ के मनोज बजरियाल, अगस्त्यमुनि की राधिका, खेल प्रशिक्षक दीपक रावत, मनवर नेगी, चन्द्रमोहन उखियाल, विजय रावत सहित विभिन्न विद्यालयों के व्यायाम प्रशिक्षक एवं पीआरडी के जवान मौजूद रहे।
Advertisement

Advertisement

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
रुद्रप्रयाग जनपदीय खेल महाकुम्भ का समापन, व्यायाम शिक्षकों एवं अन्य खेल प्रशिक्षकों का जताया आभार
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129