दीपक बेंजवाल  / अगस्त्यमुनि दस्तक पहाड न्यूज। राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई चिल्ड्रन एकेडमी इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि के छात्र-छात्राओं ने मकर संक्रान्ति पर्व पर महर्षि अगस्त्य मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर स्वयंसेवियों के साथ केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत, पूर्व अध्यक्ष नगरपंचायत अरूणा बेंजवाल, प्रधानाचार्य हरिपाल कण्डारी, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अनिल कोठियाल, राजकिशोर बिष्ट, सुमान सिंह रौथाण समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने भागीदारी की।

Featured Image

इस अवसर पर विधायक शैला रानी रावत ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन समारोह को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाह्न पर परिसर में सफाई अभियान चलाया। उन्होंने जनता का आवाह्न करते हुए कहा कि यह पुण्य अवसर हम सभी के लिए सौभाग्यशाली है, इस उत्सव को सभी लोग उत्साह से मनाए और अपने कुलदेवताओं के मंदिरों, पार्कों, सरकारी, सार्वजनिक स्थानों एवं समस्त नदी किनारे, घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये साथ ही मुख्य स्थलों को प्रकाशमान भी करें। उन्होंने कहा भगवान अगस्त्य का प्रभु श्रीराम चरित में महत्वपूर्ण स्थान रहा है। वे देवताओं के गुरू रहे है, उनकी इस तपस्थली अगस्त्यमुनि मंदिर को शीघ्र ही कार्तिक स्वामी टूरिस्ट सर्किट से जोड़कर विकसित किया जाएगा। इस अवसर पर एन एस एस प्रभारी हीरा सिंह नेगी ने कहा कि आज उत्तराखंड के लोकपर्व मकरैणी, उत्तरायणी के अवसर पर स्वंयसेवियों द्वारा मंदिर परिसर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया है।