राइका बसुकेदार में 32 वर्ष की अध्यापन सेवा देने के बाद शिक्षक मगनान्द डिमरी को सेवानिवृत पर दी गई भावभीनी विदाई
1 min read31/01/2024 10:26 pm
भानुप्रकाश भट्ट / बसुकेदार
दस्तक पहाड न्यूज। राजकीय इंटर कॉलेज बसुकेदार में 32 वर्ष की अध्यापन सेवा देने के बाद संस्कृत अध्यापक मगनान्द डिमरी को आज सेवानिवृत पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य लक्ष्मी दत्त भट्ट ने कहा संस्कृत विषयाध्यापक होने के साथ-साथ आपने विद्यालय के पठन-पाठन में अग्रणी सहयोगी की सक्रिय भूमिका निभाते हुए सदैव हम सभी का मार्गदर्शन किया है। आज हर्ष और विषाद का यह ऐसा क्षण है जो सेवाकाल के कार्यो, उपलब्धियों को स्मृति पटल पर अंकित कर देता है। आपकी शिक्षासेवा हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगी।
Advertisement


Read Also This:
इस अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज बसु केदार के अध्यापक मनीष बडियारी ने अपने मधुर कंठो से गीत गाकर सभी की आँखे नम कर दी। वही कक्षा 11 की छात्रा कु बेशनवी व भानुप्रताप ने सामूहिक प्रयास से पेंटिग बना कर दी सप्रेम भेट दी। इस अवसर पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष ललित गोस्वामी, कोषाध्यक्ष चंदा नेगी समेत राजकीय इंटर कॉलेज किमाना के शिक्षक सीo डी बिष्ट, राजकीय इंटर मणिपुर के शिक्षक महेश चमोला समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति रहे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
राइका बसुकेदार में 32 वर्ष की अध्यापन सेवा देने के बाद शिक्षक मगनान्द डिमरी को सेवानिवृत पर दी गई भावभीनी विदाई
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129









