केदारनाथ बद्रीनाथ धाम का बर्फ से अभिषेक…सफेद चादर से ढका मंदिर, देखें Video
1 min read01/02/2024 1:34 pm
दीपक बेंजवाल / केदारनाथ
दस्तक पहाड न्यूज। पहाड़ों में बुधवार को अचानक बदले मौसम के मिजाज के बाद से चारों धामों में बर्फबारी हो रही है। बद्रीनाथ, केदारनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री चारों ही धर्मों में जमकर हिमपात हो चुका है। लंबे समय के इंतजार के बाद सर्दियों के मौसम की पहली बारिश के साथ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी शुरू हो गई है। श्री केदारनाथ धाम में पिछले 24 घंटों से रुक- रुक कर बर्फबारी जारी है। बुधवार दोपहर करीब 01:30 बजे बर्फबारी शुरू हो गई थी। गुरुवार सुबह तक 50 सेंटीमीटर से अधिक ( करीब दो फीट ) बर्फ जम गई है।
Read Also This:
भू-बैकुंठ श्री बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी ने भगवान नारायण का प्राकृतिक श्रृंगार कर दिया है। नारायण की बद्री पुरी बर्फ की सफेद चादर में ढक गई है। बद्रीनाथ धाम में बुधवार की सुबह से ही बर्फबारी देखने को मिली, जिसे देख मानो ऐसा लग रहा था कि साक्षात इंद्र देव ही बर्फ से नारायण का अभिषेक कर रहे हों।इन दिनों बद्रीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हैं, ऐसे में धाम में प्रवेश की अनुमति नहीं है।मान्यता है कि शीतकाल में धाम में नारायण की पूजा देवर्षि नारद करते हैं, जिस कारण यहां किसी का भी जाना वर्जित होता है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारनाथ बद्रीनाथ धाम का बर्फ से अभिषेक…सफेद चादर से ढका मंदिर, देखें Video
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129