कलीमठ मार्ग पर वाहन के उपर गिरी चट्टान, बाल बाल-बाल बचा ड्राइवर
1 min read03/03/2024 12:23 pm
दस्तक पहाड न्यूज / गुप्तकाशी।
रविवार को सुबह सवेरे थाना गुप्तकाशी पुलिस को जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली कि विद्यापीठ से आगे कालीमठ मार्ग पर वाहन के उपर मलबा आ गया है। सूचना प्राप्त होने पर गुप्तकाशी क्षेत्रान्तर्गत नियुक्त हाईवे पेट्रोल वाहन व थाना गुप्तकाशी पुलिस के कार्मिक तत्काल घटना स्थल विद्यापीठ से 100 मी आगे कालीमठ रोड पर पहुंचे जहां पर एक वाहन अर्टिका के उपर पहाड़ी से काफी मलबा गिरा है। गनीमत ये रही कि वाहन चालक समय रहते वाहन से सुरक्षित निकल गये। इस वाहन को देहरादून निवासी चालक चला रहे थे। इस वाहन में उनके अलावा कोई नहीं था।
घटनास्थल पर सम्बन्धित अन्य विभाग से समन्वय स्थापित कर जेसीबी की सहायता से मलबा पत्थर व क्षतिग्रस्त वाहन हटवाकर मार्ग सुचारु कराने की कार्यवाही की जा रही है।रूद्रप्रयाग जनपद पुलिस नेशआम जनमानस से अपील है कि बारिश व बर्फबारी के मौसम में देखभाल कर वाहन का संचालन करें।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
कलीमठ मार्ग पर वाहन के उपर गिरी चट्टान, बाल बाल-बाल बचा ड्राइवर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129