विनोद नौटियाल ऊखीमठ।। तुंगनाथ घाटी के पर्यटन गांव सारी में राजकीय जूनियर हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हो गया।समारोह में विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सामाजिक सरोकारों से जुड़े मधुगंगा एसोसिएट के चेयरमैन कुशाल सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया, और कहा कि बच्चों के अंदर उनकी क्षमता के अनुसार तमाम प्रतिभाएं छिपी होती हैं, आवश्यकता है उनकी प्रतिभाओं को निखारा जाय। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की ओर से प्रस्तुत कार्यक्रम प्रेरणादायक रहे और सभी बच्चों को इनसे प्रेरणा लेकर स्वयं भी आगे आने का प्रयास करना चाहिए।

Featured Image

विशिष्ट अतिथि उप खंड शिक्षा अधिकारी ऊखीमठ के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों का बौद्धिक स्तर बढ़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान मनोरमा देवी ने विद्यालय परिवार के साथ ही सभी गांववासियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वार्षिकोत्सव समारोह पर छात्र-छात्राओं ने लोकगीत, लोकनृत्य के साथ ही बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या, भ्रष्टाचार को लेकर जागरूकता नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। लोकप्रिय जागर व मांगल गीत गायिका रामेश्वरी भट्ट ने भी मां सरस्वती जागर की शानदार प्रस्तुति दी‌।विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिवसिंह पंवार ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें बेहतर माहौल दिया जाय जिससे वह अपने मुकाम तक पहुँच सकें। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया कतिकय छात्र जिले और प्रदेश स्तर पर भी निकले हैं। गत वर्ष धाध संस्था द्वारा आयोजित फूलदेई कविता प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा कु. दिया को श्रेष्ठ कविता पुरस्कार मिला। मिशन शिक्षण संवाद के तहत स्नेहा, शैफाली व राखी को बाल रत्न पुरस्कार मिला। अन्न क्विज प्रतियोगिता में आरूष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में कब्बड्डी, खो-खो में 3 छात्रों ने प्रतिभाग किया। 600 मीटर की दौड़ में कु. स्नेहा तीसरे स्थान पर रही। जिला स्तरीय सपनों की उड़ान में भी विद्यालय के बच्चों ने स्थान प्राप्त किया। इस वर्ष मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति के लिए मोहित व अनुष्का का चयन हुआ है। एनएमएमएसई राष्ट्रीय साधन सह छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में कक्षा 8 के छात्र आरूष का चयन हुआ है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद भूपेंद्र राणा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, युमंद अध्यक्ष धर्मेन्द्र भट्ट,महिला मंगल दल अध्यक्ष मंजू देवी, देवरिया ताल महोत्सव अध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी,पूर्व सूचना अधिकारी गजपाल भट्ट,भरत सिंह नेगी, विनोद सजवाण,सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द सिंह नेगी, जूनियर शिक्षक संघ जिला संयुक्त मंत्री राकेश असवाल, शिक्षक विष्णु दत्त जमलोकी, प्राइमरी स्कूल प्रधानाध्यापिका सरिता नेगी, आशा शुक्ला, राम सिंह रावत सहित जूनियर व प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राएं व ग्रामीण मौजूद रहे।