बड़ी खबर : केदारनाथ धाम पैदल मार्ग में कुबेर गदेरे के पास आया एवलॅान्च,अवरुद्ध मार्ग खोलने में जुटे 60 श्रमिकवीर
1 min read09/04/2024 2:37 pm
दस्तक पहाड न्यूज / केदारनाथ। ।
केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर मंगलवार सुबह तकरीबन 11:30 पर कुबेर गदेरे के पास एवलॅान्च आने से अवरुद्ध हो गया। इस घटना से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। एवलॅान्च की सूचना मिलने पर पैदल मार्ग को सुचारू करने में जुटे 50 से 60 मजदूरों ने पहुंचकर यात्रा मार्ग को खोलने का कार्य शुरू कर दिया है। बता दे कि केदारनाथ पैदल मार्ग पर अभी भी कुछ स्थानों पर बर्फ चुनौती बनी है, हालाँकि जिला प्रशासन की ओर से लगातार कार्यों की मानिटरिंग की जा रही है। कुबेर गदेरे के पास आए आज के एवलॅान्च ने पूरे मार्ग को क्षतिग्रस्त कर दिया है। चारों ओर फैली बर्फ से अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है लेकिन अधिकांश मार्ग इसने क्षतिग्रस्त किया है। बता दें श्रमिकों द्वारा केदारनाथ पैदल मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया था लेकिन एक बार फिर से एवलॉच ने चुनौति उत्पन्न कर दी है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बड़ी खबर : केदारनाथ धाम पैदल मार्ग में कुबेर गदेरे के पास आया एवलॅान्च,अवरुद्ध मार्ग खोलने में जुटे 60 श्रमिकवीर
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129