शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ से धाम के लिए रवाना हुए भगवान तुंगनाथ, 10 मई को खुलेंगे कपाट
1 min read
07/05/202410:32 pm
विनोद नौटियाल ऊखीमठ।।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मन्दिर मक्कूमठ से धाम के लिए रवाना हो गयी है, और प्रथम रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुँच गयी है। 10 मई को डोली तुंगनाथ धाम पहुंचेगी और उसी दिन विधि विधान के साथ कपाट खोल दिये जायेंगे।
भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने दस बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मन्दिर मक्कूमठ से मन्दिर की परिक्रमा के बाद प्रस्थान किया,और मन्दिर परिसर में मौजूद भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया इस दौरान भक्तों ने डोली को लाल पीली पगड़ी पहनाकर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना भगवान तुंगनाथ से की। इससे पूर्व मक्कू गाँव के हक हकूकधारी पंच पुरोहितों ने मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी के हाथों गर्भ गृह में पूजा अर्चना और अभिषेक के बाद भोग मूर्तियों को डोली में विराजमान किया,इस दौरान हुड्डू और अखोड़ी गाँव के जमाणियों द्वारा चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार विग्रह किया।स्थानीय वाद्य यंत्रों एवं भक्तों के जयकारों के साथ डोली साढ़े दस बजे गाँव के पोणखी तोक पहुंची जहाँ पर महिलाओं ने नये अनाज का भोग बनाकर अपने आराध्य भगवान तुंगनाथ को अर्पित किया।दोपहर बाद डोली पोणखी तोक से प्रथम रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुँच गयी है।8 मई को डोली भूतनाथ मन्दिर में ही विराजमान रहेगी,9 मई को रात्रि प्रवास के लिए चोपता एवं 10 मई को तुंगनाथ धाम पहुंचेगी और उसी दिन पूर्वाह्न ग्यारह बजे कपाट आम श्रदालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे।
इस मौके पर मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी, प्रधान विजयपाल सिंह नेगी, आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी,माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, उमादत मैठाणी, प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेन्द्र रावत,विजय भारत मैठाणी, अतुल मैठाणी,विनोद मैठाणी, हरि बल्लभ मैठाणी,प्रकाश मैठाणी, दीपक बमोला,मोहन प्रसाद मैठाणी, ,पूनम नौटियाल, चन्द्रमोहन बजवाल, जय सिंह चौहान, शंकर सिंह नेगी, भगवती प्रसाद मैठाणी, चन्द्र वल्लभ मैठाणी, मुकेश मैठाणी , प्रकाश मैठाणी अजय मैठाणी, सुनीता सेमवाल, शशि भटट् सहित विभिन्न गांवों के हजारों श्रद्धालु , पंच पुरोहित,हक – हकूकधारी , मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे!
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ से धाम के लिए रवाना हुए भगवान तुंगनाथ, 10 मई को खुलेंगे कपाट
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
विनोद नौटियाल ऊखीमठ।।
तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव विग्रह डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मन्दिर मक्कूमठ से धाम के लिए रवाना हो गयी है, और प्रथम
रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुँच गयी है। 10 मई को डोली तुंगनाथ धाम पहुंचेगी और उसी दिन विधि विधान के साथ कपाट खोल दिये जायेंगे।
भगवान तुंगनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली ने दस बजे अपने शीतकालीन गद्दी स्थल मर्कटेश्वर मन्दिर मक्कूमठ से मन्दिर की परिक्रमा के बाद प्रस्थान किया,और
मन्दिर परिसर में मौजूद भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया इस दौरान भक्तों ने डोली को लाल पीली पगड़ी पहनाकर क्षेत्र के सुख-समृद्धि की कामना भगवान तुंगनाथ से
की। इससे पूर्व मक्कू गाँव के हक हकूकधारी पंच पुरोहितों ने मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी के हाथों गर्भ गृह में पूजा अर्चना और अभिषेक के बाद भोग मूर्तियों को
डोली में विराजमान किया,इस दौरान हुड्डू और अखोड़ी गाँव के जमाणियों द्वारा चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार विग्रह किया।स्थानीय वाद्य यंत्रों एवं
भक्तों के जयकारों के साथ डोली साढ़े दस बजे गाँव के पोणखी तोक पहुंची जहाँ पर महिलाओं ने नये अनाज का भोग बनाकर अपने आराध्य भगवान तुंगनाथ को अर्पित
किया।दोपहर बाद डोली पोणखी तोक से प्रथम रात्रि प्रवास के लिए भूतनाथ मन्दिर पहुँच गयी है।8 मई को डोली भूतनाथ मन्दिर में ही विराजमान रहेगी,9 मई को रात्रि
प्रवास के लिए चोपता एवं 10 मई को तुंगनाथ धाम पहुंचेगी और उसी दिन पूर्वाह्न ग्यारह बजे कपाट आम श्रदालुओं के लिए खोल दिये जायेंगे।
इस मौके पर मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी, प्रबन्धक बलवीर सिंह नेगी, प्रधान विजयपाल सिंह नेगी, आचार्य लम्बोदर प्रसाद मैठाणी,माहेश्वर प्रसाद मैठाणी, उमादत
मैठाणी, प्रभारी निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेन्द्र रावत,विजय भारत मैठाणी, अतुल मैठाणी,विनोद मैठाणी, हरि बल्लभ मैठाणी,प्रकाश मैठाणी, दीपक बमोला,मोहन प्रसाद
मैठाणी, ,पूनम नौटियाल, चन्द्रमोहन बजवाल, जय सिंह चौहान, शंकर सिंह नेगी, भगवती प्रसाद मैठाणी, चन्द्र वल्लभ मैठाणी, मुकेश मैठाणी , प्रकाश मैठाणी अजय मैठाणी,
सुनीता सेमवाल, शशि भटट् सहित विभिन्न गांवों के हजारों श्रद्धालु , पंच पुरोहित,हक - हकूकधारी , मन्दिर समिति के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे!
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, मो0- 9536006170
कृपया प्रतीक्षा करें, आपका PDF तैयार हो रहा है...
BREAKING
NEWS
Kalika Kandpal at 19/10/2025 :: 07:33 PM 👉 Ai News 2025