क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में 15 मई को होगी बालमपुरी शंख पूजा, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं सहित सीएम और पर्यटन मंत्री होंगे शामिल
1 min read14/05/2024 6:03 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
क्रौंच पर्वत स्थित श्री कार्तिक स्वामी मंदिर में 15 मई को आयोजित होने वाले 108 बालमपुरी शंख पूजा अनुष्ठान को भव्य व दिव्य बनाया जाएगा। अनुष्ठान को लेकर सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं जुटाई जा रही है। जबकि मंदिर को 18 क्वींटल फूलों से सजाया जा रहा है। श्री कार्तिकेय मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह नेगी ने बताया कि श्री कार्तिकेय धाम में पिछले वर्ष की भांति इस बार भी तमिलनाडु व दक्षिण भारत के अन्य हिस्सों से भक्त प्रदेश सरकार के निमंत्रण पर कार्तिक स्वामी मंदिर में 108 बालमपुरी शंखों से पूजा अर्चना की जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्तिकेय मंदिर को पांचवां धाम बनाने के लिए श्री कार्तिकेय मंदिर समिति व प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का सपना साकार होता दिख रहा है। उन्होंने बताया कि अनुष्ठान के आयोजन का मुख्य उद्देश्य दक्षित भारत में उत्तर भारत के कार्तिकेय के इस एकमात्र मंदिर के दर्शन करवा कर ज्यादा से ज्यादा इस धाम से जोड़कर रूबरू करवाया जा सके। जिससे इस धाम में वर्षभर श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहे। साथ ही क्षेत्र के स्थानीय लोगों को स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल बनाने के लिए बैस कैंप कनकचौंरी से धाम तक साफ-सफाई, रंग रोगन, घोडा, पालकी, पानी की व्यवस्था की जा रही है। जिससे धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को दिक्कतें न होने पाए। आयोजन को लेकर मंदिर को 18 क्वींटल फूलों से सजाया जाएगा।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी मंदिर में 15 मई को होगी बालमपुरी शंख पूजा, दक्षिण भारत के श्रद्धालुओं सहित सीएम और पर्यटन मंत्री होंगे शामिल
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129