परकंडी में सेवा आरोग्यम द्वारा विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 104 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
1 min read14/06/2024 9:53 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
रुद्रप्रयाग जनपद के सुदूर्वर्ती क्षेत्र परकंडी में सेवा इंटरनेशनल की सेवा आरोग्यम परियोजना के अंतर्गत एक बहु विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 104 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 13 नेत्र रोगियों के मोतियाबिंद की पहचान कर उन्हें शल्य चिकित्सा हेतु हायर सेंटर रेफर की सलाह दी गयी l रेफर किये सभी रोगियों की निशुल्क शल्य चिकित्सा विवेकानंद नेत्रलाय के सहयोग से किया जाएगा। शिविर में डा० विपुल, डॉo शैलेश राय,स्त्री रोग विशेषज्ञ डा o जया,डाo दीपक, डाo अरुण ने रक्त चाप जाँच, मधुमेह जाँच, रक्त अल्पता जाँच, बी एम आई परीक्षण के साथ 55 गर्भवती महिलाओं की जाँच भी की गयी।
स्वास्थ्य शिविर मे सेवा इंटरनेशनल के परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी, ब्लॉक समंवयक् अजय रावत,संतोषी बुटोला, शिविर समन्वयक राहुल रावत,फार्मासिस्ट निशा एवम आकस्मिक चिकित्सा टेक्नीशियन कामना, ललिता, दिव्या, सोनिका, गंभीर सिंह, पूनम देवी आदि ने सहयोग किया /
परियोजना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि स्वास्थ्य शिविरो की इस श्रृंखला में कल दिनाँक 15 जून2024 राउलेक में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा l
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
परकंडी में सेवा आरोग्यम द्वारा विशेषज्ञता स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, 104 रोगियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129