नरकोटा के समीप अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन लोग थे सवार, सभी सुरक्षित
1 min read04/09/2024 4:10 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग
बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराहन 2ः21 बजे नरकोटा के समीप एक अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस डीडीआरएफ टीम जिला मुख्यालय से घटना स्थल पर पहुंचकर सर्च एवं रेस्क्यू कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि कार में 3 लोग सवार थे। रैस्क्यू टीम द्वारा तीनों को तत्काल जिला अस्तपाल रुद्रप्रयाग लाया गया। तीनों व्यक्तियों की हालत सामान्य हैं। उक्त आल्टो कार का नम्बर UK07 AF6124 चमोली से ऋषिकेश जा रही थी 03 व्यक्तियों के नाम वाहन चालक शामी शाह उम्र 62, अनिल पुत्र श्री भगत सिंह उम्र 28 वर्ष श्रीमती निशा उम्र 23 वर्ष पत्नी अनिल ग्राम कटोली आद्रबद्री चमोली है।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
नरकोटा के समीप अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन लोग थे सवार, सभी सुरक्षित
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129