दस्तक पहाड न्यूज  / रुद्रप्रयाग  बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपराहन 2ः21 बजे नरकोटा के समीप एक अल्टो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस डीडीआरएफ टीम जिला मुख्यालय से घटना स्थल पर पहुंचकर सर्च एवं रेस्क्यू कार्य में जुट गई। बताया जा रहा है कि कार में 3 लोग सवार थे। रैस्क्यू टीम द्वारा तीनों को तत्काल जिला अस्तपाल रुद्रप्रयाग लाया गया। तीनों व्यक्तियों की हालत सामान्य हैं। उक्त आल्टो कार का नम्बर UK07 AF6124 चमोली से ऋषिकेश जा रही थी 03 व्यक्तियों के नाम वाहन चालक शामी शाह उम्र 62, अनिल

Featured Image

पुत्र श्री भगत सिंह उम्र 28 वर्ष श्रीमती निशा उम्र 23 वर्ष पत्नी अनिल ग्राम कटोली आद्रबद्री चमोली है।