पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद नायक प्रमोद डबराल का पार्थिव शरीर, अलकनंदा-मंदाकिनी संगम पर दी गई अंतिम विदाई
1 min read
14/09/20246:23 pm
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड के लिए आज के दुखद खबर सामने आई है. भारतीय सेना में गढ़वाल रायफल सेकेंड जम्मू कश्मीर में तैनात रुद्रप्रयाग जिले के जवाड़ी भरदार निवासी नायक प्रमोद डबराल शहीद हो गए हैं। उनका पार्थिव शरीर सैन्य जवानों की अगुवाई में आज सुबह जवाड़ी गांव लाया गया। यहां परिवार जनों के साथ ही ग्रामीणों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए. यहां से जवान के शव को अंतिम संस्कार के लिए मंदाकिनी-अलकनंदा नदी के संगम ले जाया गया.।शहीद के बड़े भाई नरेश डबराल ने उन्हें मुखाग्नि दी। शहीद अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो साल की बच्ची का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. बता दें कि रुद्रप्रयाग शहर से सटे गांव जवाड़ी निवासी प्रमोद डबराल 30 वर्ष में देश के लिए शहीद हो गए हैं।. बीती 12 सितंबर को आर्मी बस की छत पर ड्यूटी करते समय करंट लगने से वे झुलस हो गए थे।
जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. आर्मी के जवान आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को जवाड़ी गांव लाए, जहां पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण जोर-जोर से रोने लगे. परिजनों और ग्रामीणों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए. छोटी सी उमर में नायक प्रमोद डबराल के शहीद होने से माता शांति देवी, पिता राजेन्द्र डबराल, पत्नी प्रिया सहित बहिन किरण और नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की शादी तीन साल पहले ही हुई थी और वह अपने पीछे दो साल की बेटी को छोड़ गया हैं। उन्होंने आर्मी में 10 वर्ष दो माह की सेवा दी।
भारतीय सेना के जवानों, जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने शहीद को पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम श्रद्धाजंलि दी।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद नायक प्रमोद डबराल का पार्थिव शरीर, अलकनंदा-मंदाकिनी संगम पर दी गई अंतिम विदाई
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग।
उत्तराखंड के लिए आज के दुखद खबर सामने आई है. भारतीय सेना में गढ़वाल रायफल सेकेंड जम्मू कश्मीर में तैनात रुद्रप्रयाग जिले के जवाड़ी भरदार निवासी नायक
प्रमोद डबराल शहीद हो गए हैं। उनका पार्थिव शरीर सैन्य जवानों की अगुवाई में आज सुबह जवाड़ी गांव लाया गया। यहां परिवार जनों के साथ ही ग्रामीणों ने शहीद के
अंतिम दर्शन किए. यहां से जवान के शव को अंतिम संस्कार के लिए मंदाकिनी-अलकनंदा नदी के संगम ले जाया गया.।शहीद के बड़े भाई नरेश डबराल ने उन्हें मुखाग्नि दी।
शहीद अपने पीछे माता-पिता, पत्नी, दो साल की बच्ची का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. बता दें कि रुद्रप्रयाग शहर से सटे गांव जवाड़ी निवासी प्रमोद डबराल 30 वर्ष में
देश के लिए शहीद हो गए हैं।. बीती 12 सितंबर को आर्मी बस की छत पर ड्यूटी करते समय करंट लगने से वे झुलस हो गए थे।
[caption id="attachment_39025" align="alignnone" width="696"] शहीद प्रमोद डबराल[/caption]
जिसके बाद उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया. आर्मी के जवान आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को जवाड़ी गांव लाए, जहां
पहले से मौजूद सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीण जोर-जोर से रोने लगे. परिजनों और ग्रामीणों ने शहीद के अंतिम दर्शन किए. छोटी सी उमर में नायक प्रमोद डबराल
के शहीद होने से माता शांति देवी, पिता राजेन्द्र डबराल, पत्नी प्रिया सहित बहिन किरण और नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है. शहीद की शादी तीन साल पहले ही हुई थी और वह
अपने पीछे दो साल की बेटी को छोड़ गया हैं। उन्होंने आर्मी में 10 वर्ष दो माह की सेवा दी।
भारतीय सेना के जवानों, जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट, विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी, ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने शहीद
को पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम श्रद्धाजंलि दी।
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, मो0- 9536006170
कृपया प्रतीक्षा करें, आपका PDF तैयार हो रहा है...
BREAKING
NEWS
Kalika Kandpal at 19/10/2025 :: 07:33 PM 👉 Ai News 2025