दीपक बेंजवाल  / दस्तक पहाड न्यूज  अगस्त्यमुनि / टिहरी/ घनसाली :- अगस्त्यमुनि नगर क्षेत्र में 4 सितंबर की रात गढ़वाल ज्वैलर्स के यहाँ हुई चोरी का आखिरकार अनजाने में सही पर खुलासा हो गया। यह चोर टारजन गैंग का सरगना है और लंबे समय से चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका था। टिहरी गढ़वाल पुलिस इसकी लंबे समय से तलाश कर रही थी। 18 सितंबर की शाम को घनसाली थाना लम्बगांव व सीआईयू शाखा की संयुक्त टीम ने इसे घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ की पूछताछ में चोरी के कई मामलों के खुलासे किए।

Featured Image

टिहरी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान क्वीडांग दीवान सिंह द्वारा दिनांक 115 सितम्बर 2024 की रात्रि को उनके गांव के मां भुवनेश्वरी देवी मन्दिर का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोडकर मन्दिर मे रखे चांदी के छत्र दान पात्र में रखी नगदी व मन्दिर में रखे अन्य सामान के चोरी होने के सम्बन्ध में थाना घनसाली पर मु0अ0सं0 32/2024 अन्तर्गत धारा 305 (डी), 331 (4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था । धार्मिक स्थल में हुई उक्त चोरी से ग्रामीणों में घटना को लेकर काफी रोष था । जिसके चलते चोरी की बढ़ती घटनाओं के अनावरण हेतु आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी टिहरी के पर्यवेक्षण में थाना घनसाली थाना लम्बगांव व सीआईयू शाखा की संयुक्त टीम गठित की गयी। उपरोक्त गठित टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी व पूर्व चोरों के बारे में जानकारी लेकर अथक प्रयास से दिनांक 18.09.2024 को मन्दिर में हुई चोरी की उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्त विशाल पुत्र प्रेम सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी ग्राम होल्टा पट्टी नैलचामी, घनसाली को मन्दिर मे हुई चोरी के सामान व अवैध तमंचा 315 बोर व 02 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त विशाल टारजन गैंग के सदस्यों का मुखिया है तथा पूर्व में हुई थाना क्षेत्रान्तर्गत चोरियों के मुकदमों में भी वांछित अभियुक्त है । इसके अन्य साथीगण पूर्व में गिरफ्तार किये जा चुके हैं तथा इसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000/- रु0 का पुरुस्कार भी घोषित किया गया है। अभियुक्त विशाल अपने सगे भाई राकेश व विनोद के साथ मिलकर विगत कई वर्षों से चोरी की घटनाओं को अन्जाम देता रहा है।इनके द्वारा अपना टारजन नाम से एक गैंग बनाया गया है ।अभियुक्तगण का घर मुख्य सडक से लगभग 04 किमी0 ग्राम होल्टा के पास एकान्त में घने जंगल की चोटी पर है तथा अभियुक्त गण वहां की भौगोलिक परिस्थितियों का फायदा उठाकर आने-जाने वाले किसी भी अंजान व्यक्ति को देखकर भनक लगते ही फरार हो जाते हैं । जिस कारण अभियुक्तगण उपरोक्त की गिरफ्तारी चुनौतीपूर्ण बनी रही । जनपद टिहरी गढ़वाल के अतिरिक्त जनपद रुद्रप्रयाग में भी अन्य घटनाओं को अन्जाम दिया गया है । पूछताछ में गिरफ्तार शुदा अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि हाल में ही  चार सितंबर की रात्रि को अगस्तमुनि बाजार,जनपद रुद्रप्रयाग में स्थित गढवाल ज्वैलर्स के यहां भी हमारे द्वारा चोरी की गयी है। फिलहाल टिहरी जिले के विभिन्न दर्ज मामलो में चोर से बरामद माल में -ग्राम क्वीडांग के माता के मन्दिर से चोरी हुए 08 चांदी के छत्र, दान पात्र से चोरी हुई धनराशि रु0 5500/- व मन्दिर का अन्य सामान। थाना घनसाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 24/2024 में चोरी हुआ घरेलू सामान। थाना घनसाली पर पंजीकृत मु0अ0सं 31/2024 की घटना में चोरी हुए कांसे पीतल व स्टील के बबर्त और थाना चम्बा में पंजीकृत मु0अ0सं0 51/2023 मे चोरी हुआ मोबाईलफोन। बरामद किया गया है। पूर्व के अन्य मामलों में पूछताछ जारी है। बता दें अगस्त्यमुनि के विजयनगर बाजार में बुधवार 4 सितंबर रात तकरीबन एक बजे अज्ञात चोर ने एक ज्वैलर्स शाॅप का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार रात तकरीबन एक बजे विजयनगर बिष्ट काॅलोनी में अज्ञात चोर ने गढ़वाल ज्वैलर्स का ताला तोड़कर शो केस में रखे लगभग दो लाख मूल्य के चाँदी के आभूषण और पैंतीस हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने दुकान में रखी तिजोरी को तोड़ने का भी प्रयास कर रहा था लेकिन दुकान के ऊपरी मंजिल पर रह रहे मकान मालिक राजेन्द्र बिष्ट खटर पटर की आवाज सुनकर बाहर आकर नीचे देखा तो दुकान का शटर खुला देख उन्होंने शोर मचाया जिससे चोर भाग खड़ा हुआ। मकान मालिक जब दुकान तक पहुँचे तो चोर ओझल हो चुका था। दुकान पर लगा शीशे का दरवाजा नीचे से टूटा हुआ पाया तो उन्होंने दुकान के सामने किराऐ पर रहे ज्वैलर्स शाॅप मालिक अशोक कुमार को बुलाया। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो शोकेस में रखे चाँदी के आभूषण और तीस हजार रुपए की नकदी गायब मिले। उन्होंने तुरंत थाना पुलिस अगस्त्यमुनि को चोरी की सूचना दी।प्रत्यक्षदर्शी राजेन्द्र बिष्ट ने बताया कि चोर लंबी हाइट दुबले पतले शरीर का था, उसने मुँह पर कपड़ा लपेटा हुआ था, शोर मचाते हुए जब तक वो नीचे दूकान पहुँचे तब तक चोर अगस्त्यमुनि बाजार की ओर भाग खड़ा हुआ। मैने तुरंत ज्वैलर्स अशोक कुमार को बुलाया और पुलिस को भी सूचित किया। चोर पूरी प्लानिंग के साथ आया था उसके ज्वैलर्स शाॅप के बगल वाली दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरे को अपनी टोपी से ढक दिया और बड़े आराम से शटर का ताला तोड़कर चोरी को अंजाम दिया।शिकायतकर्ता अशोक कुमार पुत्र श्री कृष्णा कुमार निवासी गढ़वाल ज्वैलर्स बिष्ट कॉलोनी विजयनगर, थाना अगस्त्यमुनि, जिला रुद्रप्रयाग ने थाना अगस्त्यमुनि पर तहरीर दी गयी कि देर रात्रि को उनकी विजयनगर स्थित गढ़वाल ज्वैलर्स दुकान के शटर का ताला तोड़कर कुछ गहने व ₹20000 की चोरी की गई है। प्राप्त तहरीर के अनुसार थाना अगस्त्यमुनि पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 (a) व 331(4) के तहत अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।