हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि।  दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग में राजनीति विज्ञान विभाग की विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य/विभागाध्यक्ष डॉ दलीप बिष्ट ने छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद की जानकारी दी और सभी को विभाग की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। डॉ सुनील सिंह ने छात्र छात्राओं को विभागीय परिषद के पदों से अवगत कराया और उसके पश्चात चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की जिसमें

Featured Image

अध्यक्ष पद पर संध्या बीए प्रथम सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पद पर गोल्डी बीए प्रथम सेमेस्टर, सचिव पद पर बुलबुल बीए प्रथम सेमेस्टर, सह सचिव पद पर आस्था बीए प्रथम सेमेस्टर, सांस्कृतिक सचिव पद पर गौरव तिंसोला बीए प्रथम सेमेस्टर का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। सदस्यों में खुशी बीए पंचम सेमेस्टर, हिमानी बीए तृतीय सेमेस्टर, स्वेता बीए प्रथम सेमेस्टर और सृष्टि बीए प्रथम सेमेस्टर का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक एवं सहायक कर्मचारी मौजूद रहे।