भगवान कार्तिकेय स्वामी मंदिर पहुंचा महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आये 269 यात्रियों का दल
1 min read
07/10/20244:57 pm
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
उत्तर भारत में उत्तराखंड में स्थित कार्तिक स्वामी के एकमात्र मंदिर में एकबार फिर उत्तर और दक्षिण का मिलन हुआ। दक्षिण भारत के महाराष्ट्र और तमिलनाडू राज्य से आए 269 तीर्थयात्रियों का दल अपने आराध्य कार्तिक स्वामी जिन्हें दक्षिण में मुरगन स्वामी के नाम से जाना जाता है, के दर्शन करने पहुंचा।
मंदिर समिति के लोगों ने दक्षिण भारतीय मेहमानों को भव्य स्वागत किया। दक्षिण भारत का तीर्थयात्री दल बदरीनाथ और केदारनाथ की तीर्थयात्रा संपन्न करके कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचा इस दौरान यात्री दल ने कार्तिक स्वामी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दल ने क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी पहुंचने पर खुशी जताई और इसे यादगार पल बताया। इधर, कार्तिक स्वामी के आधार शिविर कनकचौरी में कार्तिकेय मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी एवं समिति के सदस्यों ने यात्री दल का फूल मालाओं के साथ ही ढोल दमाऊ एवं भंकोरों की ध्वनियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के उप प्रबन्धक रमेश सिंह नेगी, सचिव बलराज नेगी, प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, भरत सिंह, महावीर सिंह मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
भगवान कार्तिकेय स्वामी मंदिर पहुंचा महाराष्ट्र और तमिलनाडु से आये 269 यात्रियों का दल
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
दस्तक पहाड न्यूज / अगस्त्यमुनि।
उत्तर भारत में उत्तराखंड में स्थित कार्तिक स्वामी के एकमात्र मंदिर में एकबार फिर उत्तर और दक्षिण का मिलन हुआ। दक्षिण भारत के महाराष्ट्र और तमिलनाडू
राज्य से आए 269 तीर्थयात्रियों का दल अपने आराध्य कार्तिक स्वामी जिन्हें दक्षिण में मुरगन स्वामी के नाम से जाना जाता है, के दर्शन करने पहुंचा।
मंदिर समिति के लोगों ने दक्षिण भारतीय मेहमानों को भव्य स्वागत किया। दक्षिण भारत का तीर्थयात्री दल बदरीनाथ और केदारनाथ की तीर्थयात्रा संपन्न करके
कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचा इस दौरान यात्री दल ने कार्तिक स्वामी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। दल ने क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिक स्वामी पहुंचने पर खुशी
जताई और इसे यादगार पल बताया। इधर, कार्तिक स्वामी के आधार शिविर कनकचौरी में कार्तिकेय मंदिर समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी एवं समिति के
सदस्यों ने यात्री दल का फूल मालाओं के साथ ही ढोल दमाऊ एवं भंकोरों की ध्वनियों के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के उप प्रबन्धक रमेश सिंह नेगी,
सचिव बलराज नेगी, प्रबंधक पूर्ण सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह नेगी, भरत सिंह, महावीर सिंह मौजूद रहे।