दीपक बेंजवाल / दस्तक पहाड न्यूज
केदारनाथ उपचुनाव में आज शनिवार चोपता तल्लानागपुर और चंद्रनगर में हुई सीएम पुष्कर सिंह धामी की रैली में उमड़ी भीड़ ने भाजपा के पक्ष में बने माहौल की तस्दीक की है। जन सभा के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सुनने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे हुए थे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल के आंसू छलक गए ये देख सीएम धामी भी भावुक हो गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज के चुनावी अभियान की शुरुआत सुप्रसिद्ध त्रियुगीनारायण मंदिर में आशीर्वाद लेकर की। जिसके बाद मुख्यमंत्री तल्लानागपुर की हृदयस्थली चोपता पहुंचे। जहाँ मुख्यमंत्री को सुनने दूर- दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने मातृशक्ति को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की हैं। जिनके माध्यम से केदारनाथ यात्रा के दौरान भी क्षेत्र की महिलाओं ने स्थानीय उत्पादों का विपणन कर लगभग 1 करोड़ रुपये की आय की। इस दौरान सीएम कांग्रेस पर जमकर बरसे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा इस क्षेत्र और प्रदेश की भावना को आहत किया है। उनकी राजनीति विभाजनकारी रही है और उनकी सोच सनातन संस्कृति के विरोध में रही है। जब-जब उत्तराखंड पर संकट आया, तब कांग्रेस ने केवल राजनीति की और लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की निश्चित जीत को देखकर कांग्रेस बौखला गयी है और अनर्गल बयानबाजी कर रही है। जो हमेशा, हर जगह सनातन विरोध और मुस्लिम यूनिवर्सिटी एवं तुष्टिकरण के पक्ष में खड़े रहते हों, वहीं यहां केदारनाथ प्रतिष्ठा की झूठी बात करते हों।
आशा नौटियाल का जिक्र करते हुए कहा, वह तीन दशक से समर्पित भाव से आप सबके बीच कार्य कर रही है। वह दो बार विधायक भी रही और उसके बाद भी हमेशा क्षेत्र के विकास लोगों की समस्या एवं दुख तकलीफों पर मदद के हर संभव प्रयास करती आई है। अब हम सब का भी दायित्व है कि दिवंगत विधायक स्वर्गीय शैला रानी दीदी के अधूरे सपनों को पूरा करने की जिम्मेदारी आशा दीदी को दिया जाए। उन्होंने पीएम मोदी का जिक्र करते हुए कहा, बाबा केदार की भूमि से ही उन्होंने आने वाला दशक उत्तराखंड का होगा मूल मंत्र दिया था। आज इस संकल्प को लेकर केदार घाटी से लेकर प्रदेश लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मोदी जी हमेशा कहीं भी हो देवभूमि की चिंता हमेशा करते हैं वे बाबा के अनन्य भक्त हैं । उन्होंने तुलना करते हुए कहा कांग्रेस के एक भी प्रधानमंत्री ने 60 सालों में बाबा के धाम का विकास तो दूर यहां आना भी गवारा नहीं समझा और मोदी जी 7 बार बाबा के दर्शन करने आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए कार्तिकेय स्वामी को पर्यटन सर्किट के रूप मे विकसित करने, लोधला गाँव को वन अधिनियम से एनओसी दिलाकर सड़क पहुंचाने तथा चंद्रनगर मे आईटीआई भवन निर्माण की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जायेगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत पर कहा विधायक रहते हुए कभी वो मुख्यसेवक से मिलने नहीं आऐ, विपक्ष का विधायक हूँ कहकर भ्रम फैलाते रहे, यहाँ तक विधायक निधि तक खर्च नही कर पाए।
रैली को सम्बोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मातृशक्ति के उत्साह को आशीर्वाद बताते हुए कहा कि वो तल्लानागपुर क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहेंगी। भूतपूर्व विधायक स्व. शैलारानी रावत को याद करते हुए उन्होंने कहा कि स्व. शैलारानी रावत जी ने जिस प्रकार से केदारनाथ विधानसभा की सेवा की है उसी भाव को सशक्त करते हुए केदारनाथ की बेटी आशा नौटियाल भी समर्पित हो कर कार्य करेंगी। हमारी डबल इंजन सरकार ने पहले भी इस क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न विकास कार्य सम्पादित किए हैं, और भविष्य में भी हम पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ केदारनाथ के विकास के लिए समर्पित रहेंगे। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सनातन धर्म पर हमेशा सवाल खड़ी करने वाली कांग्रेस अब रंग बदल कर जनता को भ्रमित कर रही है। पहले इन्होंने देश के मंदिरों पर राजनीति की और अब श्री केदारनाथ धाम पर राजनीति कर रही हैं। केदारनाथ मंदिर यहां वहां ले जाने की बात कह रहे हैं और यात्रा को प्रभावित करने की बात कर रहे हैं। लेकिन बाबा केदारनाथ को उनके धाम से कोई कहीं नहीं ले जा सकता। बाबा केदार की आस्था पर लगाए आरोपो को सिरे से नकारते हुए वो भावुक होकर रोने लगी, बोली बाबा केदारनाथ हमारे आराध्य है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार में ही मंदिरों को उनकी असली पहचान मिली है। केदारनाथ धाम के बाद अब कार्तिक स्वामी मंदिर को स्थानीय लोगों की आर्थिकी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है। आशा नौटियाल ने जनता को कांग्रेस की झूठी बातों और वादों को दरकिनार कर विकास के लिए वोट डालने की अपील की। आशा नौटियाल को भावुक होता देख मुख्यमंत्री भी खुद को रोक न सके और उनकी आँखें भी नम हो गई। आशा को दिलासा देते हुए उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ हमारी आस्था, पहचान है। केदारनाथ धाम और यात्रा हमेशा हमारी प्राथमिकता में रहेंगे।
इस मौके पर एक दर्जन से अधिक 16 ग्राम प्रधान गण पार्टी मे शामिल हुए। इनमे राजेश बिष्ट —नैणी पौण्डार ब्लॉक उपाध्यक्ष प्रधान संघठन अगस्तमुनि, शिवानंद नोटियाल ताल जामण, महिपाल कण्डारी -डुंगर भटवाड़ी, मनीषादेवी – जोला पाटियूं, सुनिता रावत – बीरौं देवल, अनूप सिंह – बरम्वाड़ी, धर्मेन्द्र – नागजगई, हरिमोहन गोस्वामी – भीरी, पुष्पा चमोला कौशलपुर, मनोज नेगी -क्यार्क बरसूड़ी, नरेंद्र सजवान-वष्टि, जगमोहन -फेरा, नरेन्द्र सजवाण बष्टी, मीना दैवी तिनसोली, ज्योति नैगी। कण्डारा, कुलदीप बिष्ट – जलई सुरसाल हैं। वहीं रुद्रप्रयाग उपनल कर्मचारी संघठन ने सीएम की जनसभा भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया है। रुद्रप्रयाग जनपद के उपनल कर्मचारी संघठन ने मुख्यमंत्री की सभा में बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल को दिया समर्थन । इनमें
पंकज राणा जिला उपाध्यक्ष उपनल कर्मचारी संगठन जिला रुद्रप्रयाग नरेंद्र नेगी , पूनम देवी , आरती बुटोला शामिल रहे ।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंच पर भाजपा प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री दुष्यंत गौतम, पार्टी उम्मीदवार श्रीमती आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार , ऐश्वर्या रावत,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट, नीलकंठ भट्ट, कुलदीप रावत, कुलदीप नेगी आजाद, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, लैंसडाउन विधायक दिलीप रावत, थराली विधायक भोपाल राम टम्टा,घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच संचालन जयवर्धन काण्डपाल ने किया एवं मंडल प्रभारी त्रिलोचन भट्ट भी उपस्थित रहे।