शिवाचार्य रावल भीमशंकर लिंग ने किया त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला शुभारंभ
1 min read
22/11/202411:06 pm
हरीश चंद्र / ऊखीमठ
शुक्रवार को आदेश अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ के क्रीड़ा मैदान में त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेले का शुभारंभ हो गया है मेला का उद्घाटन देवातिथि श्री श्री श्री 1008 जगतगुरु श्री भीमशंकर लिंग शिवाचार्य रावल महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया वहीं त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेले के प्रथम दिन का कार्यक्रम में आदर्श अटल उत्कृष्ट राइका के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत, व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊखीमठ, सरस्वती शिशु मंदिर रा,इ,का, ऊखीमठ, स्वामी प्रवणांन्द विघा मन्दिर भारत सेवा आश्रम ऊखीमठ, प्राथमिक विद्यालय पठाली, एवरग्रीन, पब्लिक स्कूल ऊखीमठ, डान मान्टेश्वरी पब्लिक स्कूल ऊखीमठ, जू,हा, स्कूल पठाली, प्रा,वि, ऊखीमठ के छात्र – छात्राओ एवं महिला मंगल दल ऊखीमठ के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मेले के उद्घाटन करते हुए देवा तिथि श्री श्री श्री 1008 जगतगुरु श्री भीमशंकर लिंग शिवाचार्य रावल महाराज ने कहा कि यह मध्यमहेश्वर मेला पूरे विश्व का मेला है जो कि देश विदेश में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने ने कही योजनाओं के समाधान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात करने को कहा गया वहीं मेला समिति के अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि यह मेला हमारा पौराणिक धार्मिक मेला है जो आज से नहीं बल्कि कही वर्षों से होते चला आ रहा है उन्होंने कहा इस बार का मेला कठिन परिस्थिती में किया गया है। उन्होंने कहा कि आर्दश आचार संहिता होने पर भी इस मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने अपने समिति के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और दर्जाधारी राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले को राजकीय मद्महेश्वर मेला घोषित करने की मांग की ।जिसका अनुरोध पत्र मेला समिति के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया गया है। वहीं दर्जा धारी राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह मेला हमारा पौराणिक धार्मिक व मिलन और भगवान के दर्शन का मेला है। जिसको आने वाले समय में राजकीय मेला घोषित करने की पूरी कोशिश करेंगे वहीं त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के कार्यक्रम अध्यक्ष आर्दश अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ के प्रधानाचार्य अजय कुमार फेगवाल द्वारा शिरक़त किया गया।
मेला में मंच संचालन मेला समिति के कोषाध्यक्ष डाक्टर कैलाश पुष्पावन, पूर्व मेला समिति अध्यक्ष व पूर्व प्रधान जगदीश लाल द्वारा किया गया इस मौके पर मेला समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद नेगी, सचिव प्रकाश रावत, महामंत्री विजेन्द्र सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रसाद पूर्व ब्लांक प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, निर्वतमान सभासद प्रदीप धर्मवाण, पूजा देवी, सरला देवी, रविन्द्र सिंह रावत, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, दलवीर रावत, प्रदीप बत्वाल, केदारनाथ मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग महाराज, श्याम सिंह बिष्ट, रेखा रावत, थाना अध्यक्ष मुकेश चौहान, पंकज कुमार जगदीश प्रसाद, रंगकर्मी व कैमरा मैंन बबलू जंगली, संतोष, नागेंद्र राणा विकास आदि मौजूद रहे।
देश और दुनिया सहित स्थानीय खबरों के लिए जुड़े रहे दस्तक पहाड़ से।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।
शिवाचार्य रावल भीमशंकर लिंग ने किया त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेला शुभारंभ
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
हरीश चंद्र / ऊखीमठ
शुक्रवार को आदेश अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ के क्रीड़ा मैदान में त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेले का शुभारंभ हो गया है मेला का उद्घाटन देवातिथि
श्री श्री श्री 1008 जगतगुरु श्री भीमशंकर लिंग शिवाचार्य रावल महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया वहीं त्रिदिवसीय मध्यमहेश्वर मेले के प्रथम दिन का
कार्यक्रम में आदर्श अटल उत्कृष्ट राइका के छात्र छात्राओं द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत, व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ऊखीमठ, सरस्वती
शिशु मंदिर रा,इ,का, ऊखीमठ, स्वामी प्रवणांन्द विघा मन्दिर भारत सेवा आश्रम ऊखीमठ, प्राथमिक विद्यालय पठाली, एवरग्रीन, पब्लिक स्कूल ऊखीमठ, डान मान्टेश्वरी
पब्लिक स्कूल ऊखीमठ, जू,हा, स्कूल पठाली, प्रा,वि, ऊखीमठ के छात्र - छात्राओ एवं महिला मंगल दल ऊखीमठ के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
मेले के उद्घाटन करते हुए देवा तिथि श्री श्री श्री 1008 जगतगुरु श्री भीमशंकर लिंग शिवाचार्य रावल महाराज ने कहा कि यह मध्यमहेश्वर मेला पूरे विश्व का मेला है
जो कि देश विदेश में भी प्रसिद्ध है। उन्होंने ने कही योजनाओं के समाधान करने के लिए देश के प्रधानमंत्री व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात करने को कहा गया
वहीं मेला समिति के अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट ने कहा कि यह मेला हमारा पौराणिक धार्मिक मेला है जो आज से नहीं बल्कि कही वर्षों से होते चला आ
रहा है उन्होंने कहा इस बार का मेला कठिन परिस्थिती में किया गया है। उन्होंने कहा कि आर्दश आचार संहिता होने पर भी इस मेले का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें
उन्होंने अपने समिति के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और दर्जाधारी राज्य मंत्री चण्डी प्रसाद भट्ट जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर
सिंह धामी जी से त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले को राजकीय मद्महेश्वर मेला घोषित करने की मांग की ।जिसका अनुरोध पत्र मेला समिति के अध्यक्ष राजीव भट्ट ने
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया गया है। वहीं दर्जा धारी राज्य मंत्री चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि यह मेला हमारा पौराणिक धार्मिक व मिलन
और भगवान के दर्शन का मेला है। जिसको आने वाले समय में राजकीय मेला घोषित करने की पूरी कोशिश करेंगे वहीं त्रिदिवसीय मद्महेश्वर मेले के कार्यक्रम अध्यक्ष
आर्दश अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज ऊखीमठ के प्रधानाचार्य अजय कुमार फेगवाल द्वारा शिरक़त किया गया।
मेला में मंच संचालन मेला समिति के कोषाध्यक्ष डाक्टर कैलाश पुष्पावन, पूर्व मेला समिति अध्यक्ष व पूर्व प्रधान जगदीश लाल द्वारा किया गया इस मौके पर मेला
समिति के उपाध्यक्ष प्रमोद नेगी, सचिव प्रकाश रावत, महामंत्री विजेन्द्र सिंह नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता देवेन्द्र प्रसाद पूर्व ब्लांक प्रमुख लक्ष्मी
प्रसाद भट्ट, निर्वतमान सभासद प्रदीप धर्मवाण, पूजा देवी, सरला देवी, रविन्द्र सिंह रावत, निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष विजय राणा, केदार सभा के अध्यक्ष
राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, दलवीर रावत, प्रदीप बत्वाल, केदारनाथ मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग, बागेश लिंग महाराज, श्याम सिंह बिष्ट, रेखा
रावत, थाना अध्यक्ष मुकेश चौहान, पंकज कुमार जगदीश प्रसाद, रंगकर्मी व कैमरा मैंन बबलू जंगली, संतोष, नागेंद्र राणा विकास आदि मौजूद रहे।