भू-कानून के उल्लंघन पर धामी सरकार सख्त, उत्तराखण्ड के स्थानीय रहे सतर्क, बाहरी व्यक्तियों से न खरीदें जमीन, जानिए क्यों भू-कानून के उल्लंघन से कैसे होगा वित्तीय नुकसान
1 min read27/11/2024 2:37 pm
दस्तक पहाड न्यूज / देहरादून।
उत्तराखण्ड में भू-कानून को लेकर धामी सरकार आगे बढ़ रही है। अपर सचिव राजस्व आनंद श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि उत्तराखण्ड में भू-कानून के उल्लंघन से जुड़े मामलों में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच संज्ञान में आया है कि राज्य के बाहर के कुछ लोग, जिन्होंने पहले भू-कानून का उल्लंघन कर जमीनें खरीदी थीं, अब उन जमीनों को राज्य के निवासियों को बेचने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी व्यक्ति से जमीन का सौदा न करें जिसने भू-कानून का उल्लंघन कर जमीन खरीदी है। ऐसा करके भविष्य में वित्तीय नुकसान से बचा सकता है। इसी वजह से जिला प्रशासन को रजिस्ट्रियों की जांच में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर सचिव राजस्व ने स्पष्ट किया कि भू-कानून के उल्लंघन पर कार्रवाई तय है। यदि राज्य के बाहर के किसी व्यक्ति ने इस कानून का उल्लंघन कर जमीन खरीदी है और फिर उसे राज्य के निवासियों को बेच भी दिया है, तो भी वह कानूनी कार्रवाई से बच नहीं सकता। उन्होंने बताया कि भू-कानून के उल्लंघन से जुड़े प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे मामलों में सतर्कता बढ़ाई जाए और सुनिश्चित किया जाए कि राज्य के बाहर के लोग अपनी खरीदी गई जमीन राज्य के लोगों को बेचकर उन्हें नुकसान न पहुंचा सकें।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
भू-कानून के उल्लंघन पर धामी सरकार सख्त, उत्तराखण्ड के स्थानीय रहे सतर्क, बाहरी व्यक्तियों से न खरीदें जमीन, जानिए क्यों भू-कानून के उल्लंघन से कैसे होगा वित्तीय नुकसान
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129