हरीश गुसांई  / अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड न्यूज ब्यूरो। पहाड़ की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता कायम कर रही हैं। वह चाहे पढ़ाई में हो या खेल में। वह हर क्षेत्र में अपना डंका बजा रही हैं। रूद्रप्रयाग जनपद में अगस्त्यमुनि की बेटी मोनिका नेगी ने खेल के क्षेत्र में बड़़ी सफलता पाई हैं जब उसका चयन विद्यालयी खेलों की बैडमिण्टन खेल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। मोनिका अउ राइका अगस्त्यमुनि में कक्षा 11वीं की छात्रा है। वह प्रारम्भ से ही खेल में रूचि लेती रही तथा विभिन्न

Featured Image

एथलेटिक्स खेलों में प्रतिभाग करती रही। अगस्त्यमुनि में खेल विभाग द्वारा बैडमिण्टन का इण्डोर स्टेडियम बनने के बाद से उसने बैडमिण्टन में प्रतिभाग करना प्रारम्भ किया। धीरे धीरे उसने इसमें महारत हासिल की तथा विद्यालयी खेलों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने लगी। पिछले वर्ष की राज्य सतरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता में थोड़े अन्तर से राष्ट्रीय टीम में आने से रह गई। परन्तु इस वर्ष उसने अपनी सफलता के दम पर विद्यालयी खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए बैडमिण्टन की अण्डर 17 बालिका वर्ग में राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु पात्रता पाई। वह अभी मध्य प्रदेश के नर्वदापुरम में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का प्रतिनिधित्व कर रही है। मोनिका ने अपनी इस सफलता के लिए अपने माता पिता एवं व्यायाम शिक्षक शिवसिंह नेगी को दिया है। उनका कहना है कि निरन्त अभ्यास एवं कठोकर अनुशासन से ही खेलों में सफलता हासिल की जा सकती है। वहीं राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिण्टन में चयन होने पर अउ राइका के प्रधानाचार्य संजय सजवाण एवं अउ राइका अगस्त्यमुनि के समस्त सटाफ ने उन्हें बैडमिण्टन रैकेट भेंट कर अग्रिम भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।