केदारनाथ हैली टिकट दिलाने के नाम पर धोखेधाड़ी करने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 min read
01/12/20243:13 pm
लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
वर्ष 2022 की श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर की गयी थी एक लाख बारह हजार की ठगी
तत्समय थाना गुप्तकाशी पर पंजीकृत इस अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को पहले ही किया जा चुका था गिरफ्तार, शातिर तीसरा अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग। ।
माह मई 2022 में हिमाचल प्रदेश निवासी शिकायतकर्ता ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की गयी थी कि उनके द्वारा दिनांक 07 मई 2022 को श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आनलाइन हैलीकॉप्टर टिकट बुक किये गये, 12 लोगों हेतु टिकट बुकिंग के लिए टिकट व जीएसटी सहित कुल 1 लाख 12 हजार रुपये लिये गये। इनके द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया गया। तत्समय इनको किसी भी प्रकार के हैली टिकट उपलब्ध नहीं हो पाये और न ही इनकी धनराशि वापस की गयी। वर्ष 2022 में ही इस प्रकरण में थाना गुप्तकाशी पर ठगी का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना इस अभियोग में कुल 03 अभियुक्त प्रकाश में आये थे, जिनमे से 02 अभियुक्तों को माह अगस्त 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया था, परन्तु इनमें से तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये गये परन्तु शातिर किस्म के इस अभियुक्त द्वारा निरन्तर अपने ठिकाने बदले गये। समय-समय पर जनपद पुलिस के स्तर से इस अभियुक्त के विरुद्ध ईनाम भी घोषित किये गये। वर्तमान समय में यह अभियुक्त पर ₹ 2500 का ईनाम घोषित था।
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुनः वांछित व ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सटीक योजना व सर्विलांस की सहायता से टीमों को रवाना किया गया तथा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित तीसरे अभियुक्त गुड्डू कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी ग्राम नारंगा थाना मराची जिला पटना बिहार हाल मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 10 थाना शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान।को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।
केदारनाथ हैली टिकट दिलाने के नाम पर धोखेधाड़ी करने वाले इनामी बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दस्तक पहाड़ की से ब्रेकिंग न्यूज़:
भारत में सशक्त मीडिया सेंटर व निष्पक्ष पत्रकारिता को समाज में स्थापित करना हमारे वेब मीडिया न्यूज़ चैनल का विशेष लक्ष्य है। खबरों के क्षेत्र में नई क्रांति लाने के साथ-साथ असहायों व जरूरतमंदों का भी सभी स्तरों पर मदद करना, उनको सामाजिक सुरक्षा देना भी हमारे उद्देश्यों की प्रमुख प्राथमिकताओं में मुख्य रूप से शामिल है। ताकि सर्व जन हिताय और सर्व जन सुखाय की संकल्पना को साकार किया जा सके।
लम्बे समय से फरार चल रहे ईनामी अभियुक्त को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार
वर्ष 2022 की श्री केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हैलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर की गयी थी एक लाख बारह हजार की ठगी
तत्समय थाना गुप्तकाशी पर पंजीकृत इस अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्तों को पहले ही किया जा चुका था गिरफ्तार, शातिर तीसरा अभियुक्त भी पुलिस के हत्थे चढ़ ही
गया
दस्तक पहाड न्यूज / रुद्रप्रयाग। ।
माह मई 2022 में हिमाचल प्रदेश निवासी शिकायतकर्ता ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की गयी थी कि उनके द्वारा दिनांक 07 मई 2022 को श्री
केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आनलाइन हैलीकॉप्टर टिकट बुक किये गये, 12 लोगों हेतु टिकट बुकिंग के लिए टिकट व जीएसटी सहित कुल 1 लाख 12 हजार रुपये लिये गये। इनके
द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया गया। तत्समय इनको किसी भी प्रकार के हैली टिकट उपलब्ध नहीं हो पाये और न ही इनकी धनराशि वापस की गयी। वर्ष 2022 में ही
इस प्रकरण में थाना गुप्तकाशी पर ठगी का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना इस अभियोग में कुल 03 अभियुक्त प्रकाश में आये थे,
जिनमे से 02 अभियुक्तों को माह अगस्त 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया था, परन्तु इनमें से तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये गये परन्तु शातिर
किस्म के इस अभियुक्त द्वारा निरन्तर अपने ठिकाने बदले गये। समय-समय पर जनपद पुलिस के स्तर से इस अभियुक्त के विरुद्ध ईनाम भी घोषित किये गये। वर्तमान समय
में यह अभियुक्त पर ₹ 2500 का ईनाम घोषित था।
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुनः वांछित व ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सटीक योजना व सर्विलांस की सहायता से टीमों को रवाना किया गया तथा उपरोक्त
अभियोग से सम्बन्धित तीसरे अभियुक्त गुड्डू कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी ग्राम नारंगा थाना मराची जिला पटना बिहार हाल मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 10 थाना
शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान।को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक
हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।
पुलिस टीम का विवरण
1. उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती, चौकी प्रभारी फाटा, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग।
2. आरक्षी जयप्रकाश, चौकी फाटा, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग।
3. आरक्षी राकेश सिंह, साइबर सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग।
#RudraprayagPolice #UttarakhandPolice
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129
विज्ञापन के लिए संपर्क करें, मो0- 9536006170
कृपया प्रतीक्षा करें, आपका PDF तैयार हो रहा है...
BREAKING
NEWS
Kalika Kandpal at 19/10/2025 :: 07:33 PM 👉 Ai News 2025