मन्दाकिनी शरदोत्सव में सुनहरा मौका, विद्यालयी लोकगीत-नृत्य प्रतियोगिता, मंच, सम्मान के साथ मिलेगा नगद पुरस्कार, 22 दिसम्बर तक कराए रजिस्ट्रेशन
1 min read16/12/2024 7:24 am
दीपक बेंजवाल।।दस्तक पहाड विशेष।। अगस्त्यमुनि स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित रूद्रप्रयाग जनपद के सबसे विशाल मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेला का आयोजन इस वर्ष दिनांक 23 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक किया जा रहा है। रुद्रप्रयाग जनपद की स्कूली प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए इस वर्ष शरदोत्सव में छात्र छात्राओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समिति ने विद्यालयी स्तर की जूनियर एवं सीनियर वर्ग में लोकगीत-नृत्य की प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को क्रमशः रू० पांच हजार, चार हजार, तीन हजार, दो हजार तथा एक हजार का नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रतियोगिता का मूल्यांकन भाव, भाषा, वेष भूषा, नृत्य, गायन, संगीत एवं संख्या के आधार पर किया जायेगा। नृत्य में अधिकतम 8 नृत्य हेतु तथा 12 अन्य वादक एवं गायक प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। जूनियर स्तर पर केवल कक्षा आठ तक के ही छात्र छात्रायें प्रतिभाग कर सकेंगे । प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। प्रतिभाग करने वाली टीमें अपने स्वयं के व्यय पर आयेंगी। आप भी अपने विद्यालय में छात्र छात्राओं को इस अवसर पर प्रतिभाग कराने के लिए प्रेरित कर सकते है।मेला समिति के अध्यक्ष हर्षवर्धन बेंजवाल एवं महासचिव पृथ्वीपाल रावत ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यालय 22 दिसम्बर तक समिति के पास अपना नामांकन कराना सुनिश्चित करे। जूनियर स्तर पर प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागी अपने प्रधानाचार्य से इस सम्बन्ध में प्रमाण पत्र साथ लाना आवश्यक है। अधिक जानकारी के लिए 9897666694 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रतियोगिता का समय एवं दिनांक :- जूनियर वर्ग की प्रतियोगिता :- दिनांक 23 दिसम्बर अपराह्न 1.00 बजे से चार बजे तक। और सीनियर वर्ग की प्रतियोगिता :- दिनांक 24 दिसम्बर अपराह्न 1.00 बजे से चार बजे तक आयोजित होंगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
मन्दाकिनी शरदोत्सव में सुनहरा मौका, विद्यालयी लोकगीत-नृत्य प्रतियोगिता, मंच, सम्मान के साथ मिलेगा नगद पुरस्कार, 22 दिसम्बर तक कराए रजिस्ट्रेशन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129