बसुकेदार में आज से प्रारम्भ होगा पौराणिक मकरैण मेला, अष्ट वसुओं की तपस्थली में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
1 min read12/01/2025 8:06 am
दस्तक पहाड न्यूज।। बसुकेदार।। मकर संक्रान्ति पर्व पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष तीन दिवसीय क्षेत्रीय पौराणिक मकरैण मेला बसुकेदार में 12 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। मेला समिति अध्यक्ष देवेंद्र पड़ियार ने बताया कि इस बार मेले में राज्य संस्कृति विभाग देहरादून की सांस्कृतिक टीम, क्षेत्र की महिला मंगल दल, युवक मंगल दल,स्थानीय विद्यालयों की सांस्कृतिक टीम और क्षेत्रीय विकास एवं मेला समिति की टीम अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक केदारनाथ श्रीमती आशा नौटियाल, विधायक रुद्रप्रयाग श्री भरत सिंह चौधरी एवं पूर्व विधायक श्री मनोज रावत एवं पूर्व विधायक स्व. शैला रानी रावत की सुपुत्री श्रीमती ऐश्वर्या रावत (शैल पुत्री) एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमर दैई शाह उपस्थित रहेंगे। क्षेत्र के समस्त जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत,ग्राम प्रधान क्षेत्र के समस्त समाज सेवी एवं गणमान्य व्यक्ति विशिष्ट अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
बसुकेदार में आज से प्रारम्भ होगा पौराणिक मकरैण मेला, अष्ट वसुओं की तपस्थली में धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129