श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 4 मई, सुबह 6 बजे मेष लगन में खुलेंगे भगवान बद्री विशाल के कपाट, नरेन्द्रनगर राजदरबार में हुई तिथि घोषित
1 min read02/02/2025 12:19 pm
दीपक बेंजवाल।।दस्तक पहाड न्यूज। नरेंद्र नगर।। प्रसिद्ध चारधाम यात्रा का शुभारंभ इस बार 30 अप्रैल को होगा। धार्मिक परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया पर दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से यात्रा का आगाज होता है। आज बसंत पंचमी के पावन पर्व पर टिहरी के नरेंद्रनगर राज दरबार में बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित की गई। आज बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर नरेन्द्रनगर राजदरबार में टिहरी नरेश श्रीमान मनुजेंद्र शाह जी की राशि देखकर बद्रीनाथ जी के कपाट खुलने की तिथि तय की गई। आगामी 4 मई, सुबह 6 बजे मेष लगन मे भगवान बद्री विशाल के कपाट दर्शनार्थ हेतु खोले जाएंगे।
महाशिवरात्रि पर पंचांग गणना की जाएगी
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पंचांग गणना के बाद रावल, धर्माधिकारी वेदपाठी तय करेंगे। इस साल चारधाम यात्रा 30 अप्रैल अक्षय तृतीया से शुरू होगी। परंपरागत रूप से गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के दिन खुल जाएंगे।
Read Also This:
गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से हिंदू नववर्ष पर गंगोत्री धाम के कपाट खुलने व यमुनोत्री मंदिर समिति यमुना जयंती पर यमुनोत्री धाम के औपचारिक रूप से कपाट खुलने के समय व देवडोलियों के धाम पहुंचने के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी। इसी तरह द्वितीय केदार मद्महेश्वर व तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट खुलने की तिथि वैशाखी पर तय होगी।
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
श्रद्धालुओं के लिए इस वर्ष 4 मई, सुबह 6 बजे मेष लगन में खुलेंगे भगवान बद्री विशाल के कपाट, नरेन्द्रनगर राजदरबार में हुई तिथि घोषित
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129