गुलाबराय मैदान में आज 13 फरवरी से 15 फरवरी तक आयोजित किया जा रहा है पासपोर्ट बनाने का मोबाइल वैन कैंप जनपद के अधिक से अधिक लोगों को इस अवसर का लाभ लेते हुए पासपोर्ट बनाने एवं नवीनीकरण की जा रही है अपील जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करते हुए पत्नी सहित बच्चों का भी बनाया पासपोर्ट

Featured Image

दस्तक पहाड न्यूज। रुद्रप्रयाग।। भारत सरकार विदेश मंत्रालय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के गुलाबराय मैदान में आज से 15 फरवरी, 2025 तक तीन दिवसीय पासपोर्ट बनाने एवं नवीनीकरण करने का मोबाइल कैंप आयोजित किया गया। पासपोर्ट मोबाइल कैंप का शुभारंभ जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण करते हुए तथा पत्नी एवं बच्चों का भी नया पासपोर्ट बनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि यह जनपद के लिए एक सुनहरा अवसर है जिसमें कोई भी व्यक्ति अपना पासपोर्ट एवं पासपोर्ट नवीनीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह कैंप भारत सरकार विदेश मंत्रालय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी से अपेक्षा की है कि इस अवसर का अधिक से अधिक लोग लाभ उठाएं एवं अपना पासपोर्ट अवश्य बनाएं। Start Calculating Today इस अवसर पर क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने अवगत कराया है कि भारत सरकार विदेश मंत्रालय क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून के तत्वावधान में जनपद रुद्रप्रयाग के गुलाबराय मैदान में तीन दिवसीय मोबाइल वैन पासपोर्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि पासपोर्ट बनाने का कार्य उनके ही द्वार पर किया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इसका लाभ लेने को कहा है। उन्होंने कहा कि एक दिन में 50 स्लॉट ही बुक किए जाने का लक्ष्य हैं तथा आज प्रथम दिन 50 स्लॉट बुक हैं जिनके पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से अपने पासपोर्ट बनाने के लिए स्लाॅट बुक करने की अपेक्षा की है जिससे कि अधिक से अधिक लोग इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, देहरादून के नीरज रतूड़ी, लोकेश उपाध्याय, अभिषेक सिंह सहित पासपोर्ट बनाने वाले आवेदक मौजूद रहे।