दस्तक पहाड न्यूज।।देहरादून।। उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। सुबह से धूप खिली रहने के बाद शाम को बादल मंडराने लगे और देर रात तक वर्षा के आसार बने रहे।मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को प्रदेश में देहरादून, हरिद्वार समेत सात जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी है। साथ ही पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। जिससे पारे में गिरावट आने और सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी,

Featured Image

हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं। जिससे तापमान में भी गिरावट के आसार हैं। फरवरी शुरू होते ही मौैसम में खासा बदलाव आया है। इस बार पहले जैसी सर्दी नही हुई, बल्कि गर्मी का मौसम जल्दी शुरू हो गया है। रोजाना तेज धूप निकलने से सुबह और रात की सर्दी ही बाकि रह गई है।