श्रद्धालुओं के लिए 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट,पांच महीने चलेगी यात्रा
1 min read20/02/2025 7:36 pm
दस्तक पहाड न्यूज।।चमोली।। विश्व प्रसिद्ध हेमकुंड साहिब के कपाट इस वर्ष 25 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। उत्तराखंड सरकार और गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट ने यात्रा की तिथि की घोषणा कर दी है। गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिंद्रा ने मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मिलकर इसकी जानकारी दी है।
बता दें कि यात्रा 25 मई से शुरू होगी और 10 अक्तूबर को समाप्त होगी। जिससे श्रद्धालुओं को लगभग पांच महीने का समय मिलेगा ताकि वे पवित्र तीर्थ स्थल का दर्शन कर सकें। बीते साल एक लाख 83 हजार 722 श्रद्धालु हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए पहुंचे थे। जबकि उससे पहले साल 2023 में एक लाख 77 हजार 463 श्रद्धालु पहुंचे थे।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
श्रद्धालुओं के लिए 25 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट,पांच महीने चलेगी यात्रा
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129