केदारघाटी में बीते 24 घंटे से जारी है बारिश, कुण्ड-काकड़ागाड़ में मलबा पत्थर आने से केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
1 min read28/02/2025 11:50 am
दस्तक पहाड न्यूज।। अगस्त्यमुनि। केदारघाटी में बीते चौबीस घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण कुण्ड एवं काकड़ागाड़ के मध्य केदारनाथा राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा पत्थर आने से बाधित हो चला है। यहां पर बारिश के चलते सम्बन्धित कार्यदायी संस्था एवं विभाग के स्तर को मार्ग खोलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल इस क्षेत्र में आवागमन करने वाले वाहनों को सुरक्षित स्थानों पर रुकवाया गया है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आज भी दिनभर बारिश होने के आसार हैं, ऐसे में सभी से आग्रह है कि अति आवश्यक होने पर ही सफर करें। किसी भी आपात स्थिति में आपातकालीन हेल्पलाइन नम्बर 112 पर कॉल करें।
Read Also This:
खबर में दी गई जानकारी और सूचना से क्या आप संतुष्ट हैं? अपनी प्रतिक्रिया जरूर दे।

जो करता है एक लोकतंत्र का निर्माण।
यह है वह वस्तु जो लोकतंत्र को जीवन देती नवीन
केदारघाटी में बीते 24 घंटे से जारी है बारिश, कुण्ड-काकड़ागाड़ में मलबा पत्थर आने से केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129