दस्तक पहाड न्यूज।।सोनप्रयाग।। केदारनाथ यात्रा के मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग में होटल में इस लगने की खबर है। पुलिस कंट्रोल रूम के अनुसार एसडीआरएफ सोनप्रयाग कैम्प के पीछे होटल में आग लग गयी है। एसडीआरएफ मोके पर मौजूद है। सूचना मिलने पर फायर सर्विस/ एम्बुलेंस मोके के लिए रवाना हो गयी है। सूचना मिलते ही SDM उखीमठ / तहसीलदार ऊखीमठ को अवगत करा दिया गया है । अभी तक 2 व्यक्तियो की आग में झुलसने की सूचना प्राप्त हुई है। जिनमें गुड्डू, 40 वर्ष निवासी- गया (बिहार) गंभीर घायल है वही साजिद , उम्र- 40 वर्ष। निवासी- ग्वाला, शाहजहां (सहारनपुर) भी झुलसे है। हालाँक सूचना प्राप्त होने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। जिसमे 1 गंभीर घायल ओर 1 सामान्य घायल कुल दो घायलो को एम्बुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार हेतु CHC फाटा अस्पताल भिजवाया गया । जिन्हें उपचार के बाद जिला अस्पताल

Featured Image

रुद्रप्रयाग के लिए रेफर किया गया है । घायल व्यक्ति उक्त होटल में बिजली व पेन्ट का काम कर रहे थे ।