दस्तक पहाड न्यूज।।अगस्त्यमुनि। दस्तक पहाड परिवार द्वारा आयोजित पहाड़ की पौराणिक, सांस्कृतिक विरासत फूलदेई महोत्सव एवं घोघा जातरा का 16 वाँ आयोजन रविवार 16 मार्च को स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि स्थित खेल विभाग के प्रांगण में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए दस्तक पहाड़ के सम्पादक दीपक बेंजवाल ने बताया कि घोघा प्रतियोगिता से पूर्व प्रातः 10 बजे से नगर क्षेत्र में फुलारी बच्चों द्वारा घोघा जातरा भी निकाली जाऐगी। इस अवसर पर प्रतिवर्ष दिया जाने वाला उम्मीदों के पहाड़ सम्मान अगस्त्यमुनि की बेटी तथा श्रीनगर नगर निगम की प्रथम महापौर आरती

Featured Image

भण्डारी को दिया जा रहा है। आरती भण्डारी का जन्म और प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा अगस्त्यमुनि में हुई है। उन्होंने ब्लॉक प्रमुख खिर्सू, जिला पंचायत सदस्य स्वीत और वर्तमान में श्रीनगर के प्रथम मेयर निर्वाचित होकर राजनैतिक क्षेत्र में निरंतर लोकप्रियता हासिल कर महिला सशक्तीकरण की मिशाल कायम की है। वहीं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को बढ़ावा देते हुए कर्मठ, मेहनती और दुग्ध उत्पादन, दोना पत्तल निर्माण से आत्मनिर्भरता की मिशाल देने वाली दुगड्डा (बमोली) गाँव की वन्दना भट्ट और मधुर कंठ से लोकगीतों को गाने वाली देवलाधार रूमसी निवासी पूनम को दस्तक पहाड़ युवा प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। फूलदेई महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शैलारानी रावत सामाजिक सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती ऐश्वर्या रावत, विशिष्ट अतिथि सेनि संयुक्त शिक्षा निदेशक रमेश प्रसाद चमोला, नपं अगस्त्यमुनि के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गोस्वामी, पूर्व जिपंस कुलदीप सिंह कण्डारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कुंवर सिंह सजवाण, जिला बाल विकास अधिकारी डा अखिलेश कुमार मिश्र, जिला क्रीडा अधिकारी मनोज चौहान, रिन्यू पावर प्रोजेक्ट के सुधांशु शर्मा, प्रधान संगठन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह राणा, कार्तिकेय मन्दिर समिति के अध्यक्ष विक्रम नेगी, हर्षवर्धन बेंजवाल, कुलदीप राणा आजाद,कमलेश जमलोकी एवं त्रिभुवन सिंह नेगी व्यापार संघ अध्यक्ष अगस्त्यमुनि सम्मानित अतिथि रहेंगे। दस्तक पहाड संस्था के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार हरीश गुंसाई ने बताया कि यह आयोजन आपसी जनसहयोग से विगत 15 वर्षों से अनवरत हो रहा है। कार्यक्रम में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान रुद्रप्रयाग, जिला निर्वाचन कार्यालय, जिला बाल विकास विभाग एवं रिन्यू पावर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है। यातायात व्यवस्था हेतु अगस्त्यमुनि थाना पुलिस और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि और चिल्ड्रन एकेडेमी इंटर कॉलेज के एन एस एस स्वंयसेवियों और नमामि गंगे अभियान में शामिल छात्राएं सहयोग कर रहे है। उन्होंने आम जनमानस से इस आयोजन में बढ़ चढ़ कर शामिल होने की अपील की है।